रीयूनियन की योजना
Ad
रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट पर टर्न होकर WWE चैंपियनशिप मुकाबले को नई दिशा दे दी है। एजे स्टाइल्स ख़िताब के नंबर एक कंटेंडर बने तो ऑर्टन के टर्न से सभी दर्शकों को हैरान कर के रख दिया। केजसाइड सीट्स के अनुसार ऑर्टन ने कहा था कि वो WWE चैंपियनशिप के आ रहे हैं और शायद इस वजह से ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट वापस एक हो जाएं। विंस मैकमैहन ने निर्णय लिया है कि हार्पर को और ज्यादा पुश न दिया जाये और शायद इसी वजह से उन्हें ब्रे वायट के साथ वापस जोड़ा जा रहा है। एजे स्टाइल्स को शेन मैकमैहन के बीच रैसलमेनिया में भिड़ंत होनेवाली है लेकिन स्टाइल्स को मेन इवेंट से कैसे दूर किया जाता है, ये देखना होगा।
Edited by Staff Editor