मिक फोली की जगह लेंगे कर्ट एंगल
Ad
कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किये जाने की खबर के बाद से उन्हें लेकर बहुत सारी अफवाहें सामने आ चुकी हैं। खबर थी कि वो WWE के रिंग में वापस रैसलिंग करने उतरेंगे। अब अफवाहें है कि वो मिक फॉली की जगह मंडे नाईट रॉ के जनरल मैनेजर बनेंगे। PWinsider के मिक जॉनसन ने भी इस ओर इशारा किया है कि एंगल रैसलमेनिया के बाद मंडे नाईट रॉ पर दिख सकते हैं। एंगल इसके पहले भी कंपनी में जनरल मैनेजर की भूमिका निभा चुके हैं और वापस स्वास्थ कारणों से नॉन रैसलिंग भूमिका में शामिल हो सकते हैं। अप्रैल में उनके मंडे नाईट रॉ पर दिखने की उम्मीद है। उसके बाद स्मैकडाउन के साथ उनकी बातचीत चल रही है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor