WWE ने ट्रिपल एच की नई टीम का संकेत दिया WWE ने ट्रिपल के नए 'एवोल्यूशन' बनने के संकेत दिए हैं, जिसका हिस्सा ट्रिपल एच, केविन ओवंस और समोआ जो हैं। इन तीनों रैसलरों ने बफैलो में हुए WWE के लाइव इवेंट के दौरान सैमी जेन, फिन बैलर और क्रिस जैरिको का सामना किया। बफैलो में हुए लाइव इवेंट के दौरान फैंस को फिन बैलर की रिंग में वापसी होती दिखी। फिन बैलर ने अगस्त 2016 के बाद रिंग में वापसी की थी। फिन बैलर को समरस्लैम के दौरान सैथ रॉलिंस के साथ हुए मैच में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। There's nothing quite like it... Thank you #WWEBuffalo. #GameTime pic.twitter.com/ht93BawZYB — Triple H (@TripleH) March 11, 2017 फिन बैलर और ट्रिपल एच की लंबे समय बाद रिंग में वापसी हुई न्यूयॉर्क के बफैलो में WWE का लाइव इवेंट देखने को मिला। इस लाइव इवेंट के आकर्षण का मुख्य केंद्र रिंग में फिन बैलर और ट्रिपल एच का लौटना था। फिन बैलर ने क्रिस जैरिको और सैमी जेन के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच, समोआ जो और केविन ओवंस का सामना किया। इस मैच में जीत फिन बैलर की टीम को मिली। WWE जॉन सीना को "डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स" गिम्मिक में लाना की सोच रहा है पिछले कुछ सालों से फैंस जॉन सीना का पुराने किरदार में देखने चाहते है जिसमें वो "डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स" गिमिक के अंदाज में दिखते है। ट्विवर पर एक फोटो सामने आई है जिसमें सीना पहले वाले लुक में दिख रहे है जिसको देखते हुए लग रहा है कि सीना उस किरदार में वापस आएंगे जिसने उन्हें इतना नाम दिया है। हालांकि ये लुक रिंग में देखने को नहीं मिला है। Is the Doctor of Thuganomics making his return? You'll have to watch @Nickelodeon #KCA TOMORROW NIGHT to find out! pic.twitter.com/VWvoNomlTI — John Cena (@JohnCena) March 10, 2017 WWE Raw के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा अंडरटेकर के खिलाफ रिंग छोड़कर जाने की वजह इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट के दौरान रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन और अंडरटेकर आमने सामने आए। उसके बाद द अंडरटेकर और रोमन रेंस का भी टकराव हुआ और अंडरटेकर ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दिया। जिसके बाद अब साफ लग रहा है कि रैसलमेनिया में अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच होना लगभग तय नजर आ रहा है। TLC में WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान पैंट फटने पर एजे स्टाइल्स का बयान सामने आया सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सैम रॉबर्ट्स रैलसलिंग पोडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान स्टाइल्स ने कई मजेदार किस्सों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैस TLC में मैच के दौरान उनकी पैंट फट गई लेकिन फिर भी वो मैच लड़ते रहे। साल 2016 स्टाइल्स का काफी अच्छा रहा लेकिन इस साल रैसलमेनिया को देखे तो उन्हें नॉन टाइटल मैच लड़ना पड़ सकता है। WrestleMania 33 के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप का प्लान सामने आया WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कंपनी ने कुछ समय पहले शुरु किया था लेकिन कुछ फैंस के लिए ये अच्छा था तो कुछ का दिल भी टूट गया। जब से इस टाइटल का आगाज हुआ है फैंस को 3 चैंपियन मिले है, हालांकि फैंस इस चैंपियनशिप को पंसद भी करते है। वहीं रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो का कहना है कि शायद यूरिवर्सल चैंपियनशिप में कोई बदलाव नहीं होगा।