WWE में इस हफ्ते की अफवाहें और विश्लेषण: 12 जुलाई, 2016

इस हफ्ते लैसनर का UFC में वापसी करना काफी चर्चा में रहा। ब्रॉक लैसनर ने पाँच साल बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टॉप रैंक हंट को हराकर, अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। अब उनका सामना होगा रैंडी ऑर्टन से समरस्लैम में, जोकि WWE का अगला बड़ा इवेंट हैं। ब्रॉक के जीतने से क्या सब खुश हैं, इंटरनेट पर और भी चीजें चर्चा में रही। इसमें लैसनर और ऑर्टन के बीच होने वाले मुक़ाबले का रिजल्ट का अनुमान भी था , इसके साथ ही TNA के फ्यूचर भी चर्चा तेज़ रही। आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते के 5 बड़ी अफवाहों पर और उनके विश्लेषण पर : 1- TNA का बड़ा कदम dixie_carter_2_2462897b-1468205725-800 फ़ाइनल डिलीशन के सफल होने से TNA एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जो तरीका उन्होंने इसके लिए अपनाया, उससे चारों तरफ बस उन्हीं की बातें हो रही और फैंस भी इसे पसंद कर रहे हैं। अफवाहों की मानें तो WWE फ़ाइनल डिलेशन को काउंटर करने के लिए द वायट फैमिली और न्यू डे के बीच मैच कराना चाहता है। TNA आने वाले हफ्तों में कुछ चौंकाने वाले एलान कर सकता है और वो मूज़ के साथ भी करार कर सकते है, जिनको WWE की वजह से जाना जाता था। TNA ने मूज़ को लुभाने वाला कांट्रैक्ट दिया है और यह डील आने वाले हफ्तों में हो सकती हैं। 2- समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन हारेंगे wwe-brock-lesnar-02-1468205770-800 WWE ने पिछले हफ्ते UFC 200 से पहले ऐलान किया कि रैंडी ऑर्टन का सामना होगा ब्रॉक लैसनर से समरस्लैम में। इसके पीछे का कारण था कि ऑर्टन और लैसनर के बीच होने वाले मुक़ाबले को प्रोमोट किया जा सके और वो इसमें कामयाब भी हुए। एक अफवाह यह भी आई थी कि WWE लैसनर और मार्क हंट के बीच होने वाले मुक़ाबले का इंतज़ार करेंगी और उसके बाद वो उनके विरोधी का ऐलान करेंगे, लेकिन यह एक अफवाह ही रही। अब लैसनर को समरस्लैम में ऑर्टन से भिड़ना होगा और उन्हीं की जीत की उम्मीद भी है। अफवाहों की माने तो ऑर्टन वो सुपरस्टार नहीं है, जोकि लैसनर को WWE में हराएंगे और अब जब उन्होंने मार्क हंट को एकतरफा मैच में हराया, अब उनके ही जीत की सबसे ज्यादा उम्मीद है। 3- बैटलग्राउंड में टाइटल मैच wyatt-1468205798-800 बैटलग्राउंड में न्यू डे और द वायट फैमिली के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होना लगभग तय है। मौजूदा समय की स्टोरीलाइन को देखते हुए, इसमें कुछ भी चौंकने वाला नहीं है और इसके साथ ही इस बात की उम्मीद बहुत कम लोगों को होगी कि वायट फैमिली बैटल ग्राउंड में चैम्पियन बनेंगे। WWE का हाल में यह एक बड़ा फैसला लगता है। वायट के टैग टीम गोल्ड जीतने से काफी फायदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जैक राइडर भी यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए रुसेव को चैलेंज कर सकते है। 4-क्रूज पर हीट apollocrews-1468205820-800 अपोलो क्रूज को मेन रोस्टर में काफी जल्दी बुला लिया गया और इस वक़्त उनपर काफी दबाव भी है। अपोलो का डैब्यू काफी अच्छा हुआ, पर उसके बाद उन्हें कुछ करने के लिए कुछ मजबूत नहीं मिला और वो जगह से जगह से हीट बटोरने की कोशिश कर रहे है। हाल ही में फैंस ने उनसे काफी नाराज़ है और उसके पीछे का कारण है उनके कुछ पुराने ट्वीट्स, जिसमें उन्होंने अपने साथी सुपरस्टार्स के बारे में काफी बकवास की हुई है। इन सब के बाद अपोलो को मेन रोस्टर में रखा जा सकता है। 5- किरदार में बदलाव character जब से वेलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण रोमन रेंस को सस्पेंड किया गया, तब से ही यह मांग उठने लगी की उन्हें विलन के किरदार में आना चाहिए। हालांकि WWE अभी ऐसा करने के फिराक में नहीं है। यह चीज बाद में ज़रूर होगी, लेकिन अभी के लिए वो विलन नहीं बनने वाले है। मौजूदा समय में विंस मैकमैहन सैथ रॉलिंस उन्हें एक बड़ा विलन बनाना चाहती है। विंस को लगता कि सैथ यहाँ पर सबसे अच्छे विलन बन सकते है और इसलिए उन्हें बेबी फेस नहीं बनाया जा रहा । लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications