फ़ाइनल डिलीशन के सफल होने से TNA एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जो तरीका उन्होंने इसके लिए अपनाया, उससे चारों तरफ बस उन्हीं की बातें हो रही और फैंस भी इसे पसंद कर रहे हैं। अफवाहों की मानें तो WWE फ़ाइनल डिलेशन को काउंटर करने के लिए द वायट फैमिली और न्यू डे के बीच मैच कराना चाहता है। TNA आने वाले हफ्तों में कुछ चौंकाने वाले एलान कर सकता है और वो मूज़ के साथ भी करार कर सकते है, जिनको WWE की वजह से जाना जाता था। TNA ने मूज़ को लुभाने वाला कांट्रैक्ट दिया है और यह डील आने वाले हफ्तों में हो सकती हैं।
Edited by Staff Editor