#4 रोड्डी पाइपर
रोड्डी पाइपर कमाल के हील थे और वें अपनी बातों से दर्शकों का ग़ुस्सा बढ़ा सकते थे। पाइपर हमेशा अपने विरोधी में की कुछ कमियां ढून्ढ निकालते और फिर जमकर उसकी खबर लेते। रोड्डी पाइपर अपने समय से आगे थे। उन्होंने हील का सही रूप दिखाया और एटिट्यूड एरा के शुरू होने के पहले ही हमे उसकी झलक दिखा दी। उनकी एक कमाल का घटना याद आती है जहाँ पर वें ब्रेट हार्ट के बारे में कहते हैं कि हार्ट 8 साल की उम्र तक डाइपर पहनते थे। वें माइक पर इतने अच्छे थे की WWE ने उन्हें खुद का शो दे दिया- पाइपर्स पीत। इसी पर आधारित बाद में एज, क्रिस्टिन और मिज ने अपना-अपना शो बनाया।
Edited by Staff Editor