#2 सीएम पंक
सीएम पंक माइक पर अच्छा काम किया करते थे। वें अकेले कमाल का काम किया करते थे, शानदार प्रोमो देते और उनमें अच्छे मैचेस देने की काबिलियत थी। लेकिन WWE काफी समय तक पंक की इस काबिलियत को नहीं देख पाई। पंक WWE से इतना मायूस हो गए की 2011 में उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू न करवाने का इरादा बना लिया। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के दो हफ्ते पहले WWE की क्रिएटिव टीम ने उनसे उनकी परेशानी रॉ पर लाइव बताने को कहा, जिससे उनके शो को बन्द किया जा सके। वहां हमे पंक का शानदार प्रोमो देखने मिला, लाइव दर्शकों ने इसकी सराहना की और टीवी दर्शकों ने और ज्यादा दिखाने की मांग की। WWE को दर्शकों की बात माननी पड़ी और फिर सीएम पंक का डेब्यू हुआ और वें "गूंगो की आवाज बनकर लौटे।" उस समय ट्रिपल एच, जॉन सीना और अल्बर्टो डेल रियो को पंक के पाइपबोम्ब का सामना करना पड़ा और उन्होंने रॉ में केविन नैश का अपमान किया वो काबिले तारीफ है। पंक 2014 में रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए मुकाबला न मिलने पर WWE छोड़ कर चले गए। इसके पहले यक उन्होंने WWE में कई बेहतरीन फिउड्स दिए।