#1 द रॉक
बिना किसी खास काबिलियत के आप हॉलीवुड के बड़े स्टार नहीं बन सकते। ड्वेन "द रॉक" जॉनसन ऐसा करने में कामयाब हुए। उनके करियर में बेबीफेस रॉकी मॉविए किरदार से निकलकर द रॉक बनाना उनके करियर का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मोड़ था। दर्शक जो उन्हें पहले बू किया करते थे वें अब उनके साथ थे और जब वें अपने विरोधियों का अपमान करते तब उनका साथ दिया करते थे। रॉक कई मशहूर कहावत लेकर आएं और आपने विरोधियों की बोलती बंद करने लगे। एटिट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ उनकी दुश्मनी के चलते वें मंडे नाईट वॉर्स को WWE की ओर मोड़ने में कामयाब हुए। 2003 में हॉलीवुड में काम करने के लिए उन्होंने रैस्लिंग छोड़ दी और करीब एक दशक बाद जब वें लौटे तब भी वें माइक पर कमाल के दिखे। इसके पीछे जॉन सीना और विकी ग्युरेरो का बड़ा हाथ था। क्रिएटिव कण्ट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी