WWE Tribute to the Troops एक ऐसा इवेंट है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की आर्मी के सम्मान में साल 2003 से लगातार आयोजित होता आ रहा है। इस इवेंट के शुरुआती सालों में WWE का स्टाफ इराक़ और अफ़गानिस्तान में जाकर शोज़ का आयोजन करता था। इस हफ्ते Raw के दौरान इस साल के 'Tribute to the Troops' इवेंट के प्रसारण की तारीख का ऐलान किया गया है।मगर पिछले कुछ सालों से अब ये इवेंट अमेरिका में होता आ रहा है। मिलिट्री बेस पर भी इवेंट को प्रोमोट किया जाता है और इस साल का इवेंट इसलिए खास होगा क्योंकि इस साल ऐसा पहली बार होगा जब 'Tribute to the Troops' का आयोजन मिलिट्री बेस के अंदर या उसके आसपास नहीं होगा। Raw के हालिया एपिसोड में घोषणा की गई कि इस इवेंट का प्रसारण अमेरिकी समयानुसार रविवार, 14 नवंबर को होना है। इस इवेंट के लिए कुछ मैचों को अक्टूबर में पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है।Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappWWE Tribute to the Troops airs Sunday afternoon, November 146:23 AM · Nov 2, 202127833WWE Tribute to the Troops airs Sunday afternoon, November 14WWE Tribute to the Troops का मैच कार्डअक्टूबर महीने के एक SmackDown एपिसोड से पूर्व इस आगामी इवेंट के कुछ मैचों को रिकॉर्ड किया गया था। जिसमें WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना मौजूदा WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा से हुआ। वहीं WWE चैंपियन बिग ई का मैच डॉल्फ जिगलर से हुआ।The Super Kick Society@TheSuperKickPodZiggler and Big E to start off Tribute To The Troops. #WWE8:12 AM · Oct 16, 2021101Ziggler and Big E to start off Tribute To The Troops. #WWE https://t.co/dZyO16PUspपूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन के रूप में फैंस की 2 सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स आमने-सामने आईं। उस शो की शुरुआत में फैंस के हाथों में अमेरिकी झंडा था और इस दौरान WWE की पूर्व रिंग अनाउंसर लिलियन गार्सिया ने अमेरिकी सैन्य जवानों के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रगान गाया।2003 से लेकर सभी 'Tribute to the Troops' इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित किया गया था, मगर 2019 में ऐसा पहली बार हुआ जब इसका टीवी पर प्रसारण नहीं किया गया। 2020 में इवेंट की टीवी पर वापसी हुई और इस साल भी इसे टीवी पर दिखाया जाएगा।