WWE हर साल अमेरिकी सेना के लिए खास शो का आयोजन करती आ रही है। Tribute to the Troops नाम का ये इवेंट दिसंबर महीने में 2003 से शुरु हुआ। इस साल का ट्रिब्यूट टू द ट्रूप्स इवेंट अमेरिका के सैन डिएगो के नेवल बेस पर आयोजित किया गया। ट्रिब्यूट टू द ट्रूप्स में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और अमेरिकी सेना के जवानों को एंटरटेन किया।
Tribute to the Troops में हुए मैचों के परिणाम:
WWE की अनाउंस लिलियन गार्सिया ने शो की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रगान के साथ की द शील्ड ने समोआ जो, शेमस और सिजेरो को 6 मैन टैग टीम मैच में मात दी WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट ने कार्मेला और रूबी रायट के खिलाफ जीत हासिल की सिंगर मशीन बिली गन, सैम हैरिस और बेबे रैक्सा ने जवानों के लिए परफॉर्म किया स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज़ और द न्यू डे ने मिलकर चैड गेबल, शैल्टन बैंजामिन, रूसेव और एडन इंग्लिश को हराया पेज, सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ के एबसोल्यूशन ने मिलकर मिकी जेम्स, बेली और साशा बैंक्स को हराया WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन ने मेन इवेंट मैच में जिंदर महल, केविन ओवंस और सैमी जेन को शिकस्त दी