Triple H: WWE में पूर्व NXT UK चैंपियन रह चुके इल्जा ड्रैगूनोव (Ilja Dragunov) ने हाल ही में एक शानदार मैच लड़ा था, जिसके बाद एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रिपल एच (Triple H) उन्हें बहुत बड़े फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रहे हैं। वो अपने करियर में अभी तक कई ब्लॉकबस्टर मैचों का हिस्सा रह चुके हैं।
Xero News की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि Triple H मानते हैं कि इल्जा ड्रैगूनोव मेन रोस्टर पर बहुत बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। करीब 4 सालों तक NXT में शानदार प्रदर्शन के बाद काफी फैंस उम्मीद करने लगे हैं कि वो बहुत जल्द Raw या SmackDown में आ सकते हैं।
हालांकि ड्रैगूनोव ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो फिन बैलर, बुच और मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर समेत कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के खिलाफ यादगार मैच लड़ चुके हैं। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि ड्रैगूनोव का भविष्य सुरक्षित नज़र आ रहा है।
WWE हॉल ऑफ फेमर ने Triple H के काम की तारीफ की
WWE के क्रिएटिव हेड बनने के बाद Triple H ने शानदार काम किया है और अधिकांश फैंस ने उनके द्वारा रची गई स्टोरीलाइंस की तारीफ की है। अब Everybody's Got a Pod पॉडकास्ट पर WWE हॉल ऑफ फेमर टेड डीबियासी सीनियर ने ट्रिपल एच के एक युवा रेसलर होने से लेकर कंपनी में एक ऊंचे पद पर पहुंचने तक के सफर की तारीफ की है।
उन्होंने कहा:
"मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जिनमें टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने काफी अच्छा काम किया। मैं ट्रिपल एच के काम की भी तारीफ करता हूं।"
कंपनी के क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच ने कई फैन फेवरेट रेसलर्स को पुश देना शुरू किया है और कई रेसलर्स को कंपनी में वापस भी लेकर आए हैं। उन्होंने कुछ नए फीचर्स भी कंपनी से जोड़े हैं, जैसे प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाना भी इन्हीं में शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बेल्ट्स को भी नया रूप दिया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।