WWE और प्रोफेशनल रैसलिंग में टाइटल बैल्टों का बहुत ही बड़ा काम होता है। हर कोई रैसलर चैंपियनशिप बैल्ट पाने की कोशिश में रहता है। जिसने जितनी ज्यादा चैंपियनशिप बैल्ट जीती, उतना ही सुपरस्टार बड़ा हो जाता है। उदाहरण के लिए आप रिक फ्लेयर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार्स को देख सकते हैं। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स इन दिनों यूनाइटेड किंगडम में हैं, जहां वो NXT यूके शो के एपिसोड की टेपिंग (रिकॉर्डिंग) कर रहे हैं। इस दौरान ट्रिपल एच और NXT यूके ब्रैंड के जनरल मैनेजर जॉनी सेंट ने नई चैंपियनशिप बैल्ट का अनावरण किया। ये बैल्ट NXT यूके टैग टीम टाइटल के लिए है। View this post on Instagram ‪BREAKING NEWS: @TripleH and #JohnnySaint unveil the #NXTUK Tag Team Titles at the #NXTUK TV taping in #NXTUKPlymouth! ‬ ‪See the very first episode of #NXTUK this Wednesday at 8pm GMT/3pm ET ONLY on @WWENetwork! @WWEUK ‬ A post shared by WWE (@wwe) on Oct 14, 2018 at 10:22am PDTइस बैल्ट में काले पट्टे का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गोल्ड जैसा मैटल बीच में लगा हुआ है, जिसमें NXT यूके का लोगो लगा हुआ है। बैल्ट के ऊपरी हिस्से में NXT टैग टीम और नीचे की तरफ चैंपियंस लिखा हुआ है। WWE द्वारा अगस्त महीने में ही NXT यूके विमेंस चैंपियनशिप का अनावरण किया गया था। WWE धीरे-धीरे NXT ब्रैंड के अंतर्गत ही यूके ब्रैंड का लगातार विस्तार किए जा रही है। यूके डिवीजन में अब तीन बैल्ट हो गई है, जिनमें NXT यूके चैंपियन, विमेंस चैंपियनशिप और अब टैग टीम चैंपियनशिप शामिल हैं। जल्द ही NXT यूके डिवीजन को नया टैग टीम चैंपियन मिल जाएगा।WWE ने NXT ने यूके ब्रैंड को साल 2016 के आखिर में शुरु किया था। पहले सिर्फ यूके चैंपियनशिप लाई गई थी। इसके लिए आयोजित किए गए टूर्नामेंट को टायलर बेट ने जीता और वो WWE के पहले यूके चैंपियन बने। करीब 2 महीने के बाद पीट डन ने टायलर बेट को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। पीट डन 500 से ज्यादा दिनों से चैंपियन बने हुए हैं। वहीं हाल ही में लॉन्च की गई NXT यूके विमेंस चैंपियनशिप को रिया रिप्ली ने जीता।