22 अक्टूबर 2018 की रॉ शायद अब कोई भूल नहीं सकता है। क्योंकि रोमन रेंस ने आज रॉ में पूरे WWE यूनिवर्स को रूला दिया है। फैंस से लेकर सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू आ गए है। दरअसल रोमन रेंस ने रॉ की शुरूआत की और जो कहा सभी सदमे में आ गए है। हम आपको वो पूरा बताते है जो रोमन रेंस ने कहा।रोमन रेंस ने कहा कि," मैं सभी से मांफी मांगता हूं। पूरे साल, पूरे महीने मैं यहां पर आता हूं और कई चीजें कहता हूं। हर हफ्ते आकर फाइटिंग चैंपियन की तरह काम करता हूं। लेकिन ये सब झूठ है। क्योंकि सच्चाई ये है कि उऩका रियल नाम जो है और 11 साल से मैं leukemia बीमारी के साथ जी रहा था। लेकिन अब वो फिर से वापस आ गई है। मैं अपना रोल फुलफिल नहीं कर पाउंगा। और ना ही फाइटिंग चैंपियन रहूंगा। इसलिए मैं अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ रहा हूं।" अब ऐसा लगता है कि रोमन रेंस 2-3 साल तक रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे। ये एक घातक बीमारी है। रोमन रेंस ने फैंस को शुक्रिया किया। और फैंस ने थैंक्यू रोमन के चैंट्स भी लगाए है। और इसके बाद अपना टाइटल ड्राप करते हुए रिंग के बीच रखा। और चले गए। स्टेज पर आकर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने उन्हें गले लगाया और सभी की आंखों में आंसू आ गए । पूरा WWE यूनिवर्स इसके बाद सदमे में आ गया है। ट्वीटर पर बाढ़ सी आ गई है। He’s our locker room leader.He IS the business. He’ll be back. You got this, champ. #ThankYouRoman— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) October 23, 2018(रोमन रेंस हमारे लॉकर रूम लीडर है। वो बिजनेस है। वो वापस आएंगे। वो चैंपियन है।)#ThankYouRoman— Tony Nese (@TonyNese) October 23, 2018(थैंक्यू रोमन रेंस)#ThankYouRoman 👊🏽 We luv you man. You got this!— Zelina Vega (@Zelina_VegaWWE) October 23, 2018(हम तुमसे बहुत प्यार करते है।)My prayers are with you & your family @WWERomanReigns ❤️🙏 #ThankYouRoman— Billie Kay (@BillieKayWWE) October 23, 2018(हमारी दुआ तुम्हारे और परिवार के साथ है)Just saw the @WWERomanReigns news. Absolutely heartbreaking. Roman is one of nicest guys I have ever met in this business and was a pleasure every time I had the pleasure to work with him. My best wishes to him!— John Layfield (@JCLayfield) October 23, 2018(ये दिलदुखाने वाली खबर है। रोमन रेंस काफी अच्छे है। बिजनेस उनकी वजह से है।)I'm overseas and I just heard the terrible news about @WWERomanReigns and his battle with Leukemia. Totally shocked. Uce, you are a tough bastard and a true fighter, and you will beat this. Lots of love.— Sami Zayn (@SamiZayn) October 23, 2018(ये खबर चौंकाने वाली है।)I’ve said it for a long time! @WWERomanReigns is the best wrestler on the planet! #ThankYouRoman #RAW— WWE Buddy Murphy (@WWE_Murphy) October 23, 2018(रोमन रेंस इस दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर है)If there's anyone that can beat this, it's @WWERomanReigns. Thank you for everything. @WWE— Mustafa Ali / Adeel Alam (@MustafaAliWWE) October 23, 2018(रोमन रेंस जो भी तुमने किया उसके लिए थैंक्यू)#ThankYouRoman 🙏🏽— MELLA I$ MONEY (@CarmellaWWE) October 23, 2018(थैंक्यू रोमन रेंस)Sending my thoughts and prayers your way @WWERomanReigns ... Thank you and stay strong! 🙏🏻🙌🏼— Mandy (@WWE_MandyRose) October 23, 2018(हमारी दुआ आपके साथ आपके साथ है)