इस हफ्ते हुए NXT एपिसोड के मेन इवेंट मैच में यूनाइटेड किंगडम (यूके) चैंपियन पीट डन का सामना अपने पुराने साथी रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ हुआ। मैच के दौरान चैंपियन द्वारा चैंपियन पर जूता मारने की घटना सामने आई। यूके चैंपियन पीट डन ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल के मुंह पर जूता फेंककर मारा। दरअसल पीट डन के साथ मैच हुए के दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथी काइल ओ' राइली और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल रिंग के बाहर मौजूद थे। मैच के आखिरी पलों के दौरान पीट डन ने स्ट्रॉन्ग पर अपना फिनिशर लगाया और वो पिन करने लगे। इतने में काइल ओ' राइली और एडम कोल ने पीट पर अटैक कर दिया और दोनों सुपरस्टार्स रिंग के अंदर उन्हें मारने लगे। पीट डन को पिटते हुए देख बैकस्टेज से 2 सुपरस्टार्स दौड़कर बाहर आए। ओनी लोर्कन और डैनी बर्च ने आकर पीट डन को मार से बचाया। उन्होंने इस दौरान एडम कोल और काइल ओ' राइली की पिटाई कर उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया। लड़ाई-झगड़े की वजह से NXT टैग टीम चैंपियन काइल ओ' राइली का जूता रिंग में ही रह गया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, राइली और एडम कोल मार खाने के बाद रैम्प के पास जाकर गिरे और संभलने की कोशिश कर रहे थे, इतने में ही पीट डन ने रिंग में पड़े जूते को उठाया और तीनों की तरफ मारा। डन द्वारा फेंक गया जूता सीधा जाकर एडम कोल के मुंह पर लगा। जूता लगने की वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। ¡Espíritu de Jonathan McDonald, sal de @PeteDunneYxB! #WWENXT @tdmas_cr pic.twitter.com/RSpioBoca4 — Tuanis Club ?? (@TuanisClub) May 3, 2018 नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल के मुंह पर जूता मारने के बाद पीट डन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। #HolyShoe https://t.co/Bvfgpq9UUC — Pete Dunne (@PeteDunneYxB) May 3, 2018 आपको बता दें कि पीट डन ने NXT टेकओवर फिलाडेल्फिया के दौरान आकर कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ भी मैच लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।