WWE ने साल 2017 में ब्रिटेन के रैसलरों और फैंस को अपनी तरफ खींचने के लिए यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया था। उस टूर्नामेंट को जीतकर 19 साल के रैसलर टायलर बेट जीतकर इतिहास रचा था और वो WWE के पहले यूके चैंपियन बने थे। WWE ने थोड़े समय पहले एलान किया था कि WWE का दूसरा यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट जून महीने में किया जाएगा। WWE द्वारा यूके चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए 16 रैसलरों के नामों का एलान किया गया है। इन रैसलरों में अमेरिका, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेल्स के रैसलर शामिल है। Join @catherinekelley as she reveals the FINAL 8 competitors in next month's @WWEUK Championship Tournament! #WWEUKCT@Travis_BanksPW @Flash_Morgan @Jordan_Devlin1 @Tucker_UKCT @DrewGulak @Trent99 @JamesDrake_GYT @Tyson_T_Bone pic.twitter.com/ti3BvQJKoO — WWE (@WWE) May 18, 2018 टूर्नामेंट में शामिल रैसलरों के नाम: जैक गिब्सन जो कोफी जैक गैलेहर डेव मैस्टिफ कैनी विलियम्स एल लिगेरो जॉसेफ कोनर्स आमिर जॉर्डन ट्रेविस बैंक्स फ्लैश मॉर्गन वेबस्टर जॉर्डन डेवलिन टकर ड्रू गुलक एश्टन स्मिथ जेम्स ड्रेक टायसन टी-बोन इस बात का लगभग एलान किया जा चुका है कि डाउनलोड फेस्टिवल के दौरान 8 से 10 जून तक पहले राउंड के क्वालीफायर मुकाबले होंगे। क्वालीफाइंग मैचों को जीतने वाले सुपरस्टार्स का सामना 18 जून को लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में होगा और टूर्नामेंट के विनर का सामना 19 जून को मौजूदा यूके चैंपियन पीट डन के साथ होगा। WWE ने 16 मई को टूर्नामेंट के लिए पहले 8 और फिर 18 मई को अगले 8 रैसलरों के नामों का एलान किया था। अमेरिका के अलावा कनाडा, भारत, ब्रिटेन, मैक्सिको दुनिया के चुनिंदा देशों में शुमार है, जहां WWE को लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है। इस वजह से WWE ने यूके चैंपियनशिप का एलान किया था ताकि फैंस की नजरें WWE की तरफ आ सकें। इसका सीधा फायदा WWE को होगा।