हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस जैरिको ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। क्रिस जैरिको अब 48 साल के हो चुके हैं, कुछ लोग अब सोच सकते हैं कि वह अपने इन-रिंग करियर के अंत के करीब हो सकते हैं, लेकिन AEW के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट ने सबको गलत साबित कर दिया। लेकिन उस कॉन्ट्रैक्ट के बाद क्या?खैर यह तो देखने वाली बात होगी। जैरिको ने इसके बारे में कुछ खुल कर नहीं कहा, और अभी ऐसा लगता नहीं है कि वह रिटायरमेंट के बारे में सोच भी रहे है। इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब अपने करियर को लम्बा करने के लिए अपने अपीयरेंस को कम कर रहे है।नौ बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से जब कि रिंग में लड़ने के लिए उनके पास और कितना समय बचा है? इसका उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जो किसी ने सोचा नहीं था। जैरिको ने बताया कि, "द अंडरटेकर ने 54 साल की उम्र में एक नया WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और जब AEW का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होगा तब वह उससे तीन साल बड़े होंगे।"Great talking to you man! https://t.co/rW15O8pecM— Chris Jericho (@IAmJericho) April 18, 2019 जैरिको ने इसके बाद ये भी कहा कि," मैं अभी 10 मैच और खेल सकता हूँं? 100 मैच? 500? मैं सच में नहीं जानता। मुझे पता है कि जब मैं इस कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करूंगा, तो मैं अभी भी अंडरटेकर से छोटा रहूंगा, और उसने अभी एक नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है। तो यह सब सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसा महसूस करता हूं और मैं कभी भी अपने बेस्ट से कम नहीं होना चाहता। मैं अभी भी ऐसा करने में सक्षम हूं क्योंकि मैं वास्तव में अपने मैचों को सीमित करता हूं। मुझे लगता है कि उस लेवल पर खेलते रहने के लिए यह एक स्मार्ट कदम था क्योंकि मैं ऐसे ही किसी भी कम्पटीशन में हिस्सा नहीं ले रहा और यह तरकीब काम कर रही है"WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं