भारत का महान रैसलर जिसने अंडरटेकर के हाथों पिटाई खाने से कर दिया था मना

Enter caption

महाबली सतपाल सिंह....अगर आप खेलों में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपने इस नाम को जरूर सुना होगा। जिन्हें शायद कुछ याद नहीं आ रहा तो उनके लिए बता दें कि महाबली सतपाल, 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार के गुरु हैं। अब आप समझ गए होंगे कि हम किनकी बात कर रहे हैं। सतपाल सिंह को महाबली नाम ऐसे ही नहीं मिला। उन्होंने भारत में कुश्ती (रैसलिंग) में वो नाम कमाया है, जो सिर्फ गिने-चुने लोग ही कर पाए हैं। दिल्ली में हुए 1982 के एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था और फिर इंदिरा गांधी ने उनका नाम महाबली रख दिया।

कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सतपाल सिंह ने अपने जमाने में देश का नाम खूब रौशन किया है। लेकिन आपको इस बात की कतई जानकारी नहीं होगी कि WWF (अब WWE) ने उन्हें कंपनी में शामिल होने और अंडरटेकर से मार खाने का ऑफर दिया था।

अपने समय के रैसलिंग लैजेंड सतपाल सिंह को किसी प्रो रैसलिंग कंपनी से ऑफर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये नहीं है। दरअसल WWF ने सतपाल सिंह को कहा था कि उन्हें अंडरटेकर से मार खानी पड़ेगी, इसकी एवज में उन्हें खूब सारा पैसा मिलेगा। रैसलिंग में अच्छे-अच्छों को धूल चटाने वाले महाबली सतपाल ने इस ऑफर को ठुकराया दिया, क्योंकि वो द अंडरटेकर के हाथों मार नहीं खाना चाहते थे।

कुछ साल पहले बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में महाबली सतपाल ने इस घटना के बारे में बताया। सतपाल ने बताया, "WWF से लोग मेरे पास आए और उन्होंने मुझे भारत से अपना पहलवान बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे मुझे कुछ वक़्त के लिए अपना हैवीवेट चैंपियन भी बनाएंगे लेकिन मुझे उनके कहे अनुसार लड़ना होगा। मैं और मेरे साथी कुछ वक़्त उनसे जुड़े भी, पैसा भी अच्छा था लेकिन जब उन्होंने कहा मुझे अंडरटेकर से मार खानी होगी और इसके लिए मुझे पैसे भी मिलेंगे, पर मैंने मना कर दिया।"

सतपाल सिंह को गुरु हनुमान द्वारा ट्रेनिंग दी गई। उनके नाम के हनुमान अखाड़े में देश के कई दिग्गज रैसलरों ने रैसलिंग की बारीकियां सीखी हैं। महाबली सतपाल को अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड, पद्श्री, पद्मभूषण जैसे बड़े सम्मान हासिल हो चुके हैं। इसके अलावा वो कई बार 'भारत केसरी', 'रूस्तम-ए-हिंद' भी रह चुके हैं।

महाबली सतपाल की कोचिंग में देश को सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे ओलंपिक पदक विजेता मिले हैं, जिन्हें देश का नाम खूब रौशन किया है। फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सुशील कुमार को भी WWE की तरफ से कंपनी जॉइन करने का ऑफर दिया गया था। इस मामले को लेकर उनकी WWE अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हुई थी, लेकिन डील फाइनल नहीं हो पाई।

महाबली सतपाल और उनके शिष्य/दामाद ने रैसलिंग में जो नाम कमाया, उसकी बदौलत WWE जैसी बड़ी कंपनी ने उन्हें साइन करने के बारे में सोचा।