फैंस के लिए ये बड़ी खबर हो सकती है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते रॉ में अंडरेटकर वापसी कर सकते है। शॉन माइकल्स भी वहां मौजूद रहेंगे। इस दौरान वो एंट्री कर सकते है। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 6 अक्टूबर को सुपर शो डाउन इवेंट WWE का होगा। इसकी जबरदस्त तैयारी में WWE जुटा हुआ है। सऊदी अरब में इससे पहले ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल हुआ था। इसमें WWE को सफलता हासिल मिली थी। इसी की तर्ज पर अब WWE आस्ट्रेलिया में शो कर रहा है। इस शो के लिए कई बड़े मैचों का एलान पहले ही हो चुका है। ट्रिपल एच का मुकाबला अंडरटेकर के साथ यहां होगा। WWE ने इन दोनों के बीच ये अंतिम मैच का एलान कर दिया है। करीब सात साल बाद ये एक दूसरे के आमने सामने होंगे। पिछले हफ्ते ट्रिपल एच ने आकर सुपर शो डाउन के लिए अंडरटेकर की चुनौती को रॉ में स्वीकार किया था। रैसलमेनिया 28 और हैल इन ए सैल का मैच उन्होंने याद दिलाया। काफी गुस्से में वो नजर आए। ट्रिपल एच ने अंतिम बार रिंग में फाइट करने की उन्हें चुनौती दी। अंतिम बार फैंस इन दोनों लैजेंड की फाइट सुपर शो डाउन में देख पाएंगे। WWE ने अगले हफ्ते रॉ के लिए पहले ही शॉन माइकल्स की वापसी का एलान कर दिया है। इन दोनों के मैच में वो गेस्ट रैफरी रहेंगे। इस मैच का काफी हाइप किया जा रहा है। शॉन माइकल्स की वापसी तो तय है लेकिन रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अंडरटेकर भी यहां नजर आ सकते है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई क्रिएटिव सूत्रों से इस बात का पता चला है कि टेकर यहां आकर ट्रिपल एच का चैलेंज स्वीकार करेंगे। रैसलमेनिया 28 में जब ट्रिपल एच और टेकर के बीच मैच हुआ था तो शॉन माइकल्स ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई थी।