सुपर शो डाउन इवेंट में ट्रिपल एच और अंडरटेकर का मुकाबला अंतिम बार होगा। दोनों सुपरस्टार्स इसके लिए तैयार है। 6 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। करीब 7 साल बाद ये दोनों एक दूसरे के आमने सामने आएंगे। इन दोनों की जबरदस्त फ्यूड WWE में पहले रही है। ट्रिपल एच ने पहले रॉ में आकर अंडरटेकर को चैलेंज किया था और पिछले हफ्ते अंडरटेकर ने उनकी चुनौती स्वीकार की थी। WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी ने अपनी नई वीडियो में इन दोनों के मैच के बारे में बड़ा बयान दिया है। और उन्होंने इस बात की आशंका जताई है कि ये मैच अंडरटेकर जीत लेंगे। मार्क हेनरी ने कहा,"ट्रिपल एच और हम लोगोंं के कई बार फ्यूड हो चुकी है। ट्रिपल एच बहुत ही ताक़तवर हैं। हालांकि मैं कभी डरा नहीं उनसे। अंडरटेकर भी वैसे ही उनसे भी कभी नहीं डरा। वो भी किसी से नहीं डरते। दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे से जानते है और मुकाबला कर चुके है। एक अंतिम बार फिर से दोनों एक रिंग में दिखाई देंगे। अगर मुझे दोनों में से किसी एक का नाम लेना पड़े तो मैं अंडरटेकर का नाम लूंगा। वो यहां जीत हासिल कर लेंगे"। मार्क हेनरी का इन दोनों के साथ पहले काफी फ्यूड हो चुकी है। इनकी फ्यूड काफी यादगार रही है। मार्क हेनरी दोनों के टैलेंट को अच्छे से जानते है। इनकी स्टोरीलाइन में मार्क हेनरी भी शामिल थे। वैसे फैंस भी ये ही उम्मीद जता रहे है कि अंडरटेकर की जीत होगी। हालांकि इस मैच में शॉन माइकल्स पर भी सभी की नजरें रहेंगी। वो मैच में स्पेशल गेस्ट रैफरी रहेंगे। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स काफी अच्छे दोस्त है। इसी के चलते वो रॉ में इन दोनों के मैच को प्रमोट करने भी आए थे। सुपर शो डाउन के लिए इन दोनों के मैच को काफी हाइप किया जा रहा है।