6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर शो डाउन इवेंट होगा। ये सबसे बड़ा इवेंट होने की उम्मीद है। wwe भी इसकी पूरी तैयारी कर रहा है। इस इवेंट में बड़े-बड़े मैच शामिल किए गए है। लेकिन मेन इवेंट में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मुकाबला होगा। इस मैच का काफी हाइप किया जा रहा है। करीब 7 साल बाद दोनों एक दूसरे का आमना-सामना करेंगे। इतिहास में इनकी फ्यूड के जबरदस्त किस्से जिंदा है। अब अंतिम बार ये दोनों एक दूसरे का मुकाबला करेंगे।
ट्रिपल एच के साथ रिंगकॉर्नर में शॉन माइकल्स इस मैच में मौजूद रहेंगे। वहीं अंडरटेकर के साथ रिंगकॉर्नर में केन मौजूद रहेंगे।ये मैच काफी धमाकेदार रहेगा। कई रिपोर्ट और न्यूज में ये खबर आ रही है कि ट्रिपल एच इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे। उनका जीतना सुपर शो डाउन में तय माना जा रहा है। पहले इस मैच को ट्रिपल एच और टेकर के नाम पर बिल्ड किया जा रहा था। लेकिन बाद में फिर टेकर और शॉन माइकल्स का नाम भी इसमें शामिल हो गया। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स काफी अच्छे दोस्त है। इसका एक कारण ये भी है कि wwe शॉन माइकल्स को दोबारा रिंग में वापस लाना चाहता है। और ये सही मौका है जब वो वापसी कर सकते है।
टेकर और शॉन माइकल्स के बीच भी काफी कहासुनी रॉ में हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई जा सकती है।पिछले कई सालों में ट्रिपल एच की बड़े मैचों में हार हुई है। और फैंस जो भी उनके बारे में कह रहे है वो यहां जीत कर उनके मुंह में ताला लगा सकते है। ट्रिपल एच की जो भी क्रिडेबिलिटी थी वो इस समय गायब हो गई है। अगर ट्रिपल एच यहां जीत जाते है तो फिर अपना खोया हुआ रूतबा वो वापस ला सकते है।
ट्रिपल एच कैसे जीतें इससे फर्क नहीं पड़ता है। बस वो जीत जाएं उनके लिए ये काफी होगा। फैंस अब 6 अक्टूबर का इंतजार कर रहे है।