Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय दूसरे सुपरस्टार्स से काफी आगे चल रहे हैं और इस बीच वो लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं। अब रोमन रेंस ने फिर इतिहास रच दिया है और ऐसा कारनामा किया है जोकि WWE का कोई भी सुपरस्टार नहीं कर पाया है।
रोमन रेंस WWE इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक डबल चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। रोमन रेंस इस समय WWE और यूनिवर्सल चैंपियन (अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन) हैं और डबल चैंपियन बने हुए उन्हें 141 दिनों से ऊपर हो गए हैं। WWE इतिहास में आजतक डबल चैंपियन रहते हुए कोई सुपरस्टार इतने दिनों तक चैंपियन नहीं रहा है।
आपको बता दें कि रोमन रेंस के अलावा जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच, बिग शो, द मिज़ जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स डबल चैंपियन रहे हैं। हालांकि इनमें से कोई भी इतने समय तक दो चैंपियनशिप को अपने पास नहीं रख पाए। ट्राइबल चीफ ने इन सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया है। द हेड ऑफ द टेबल ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाइड किया था।
WWE Clash at the Castle में अपने मैच की तैयारी कर रहे हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस जरूर कई सालों से पिन नहीं हुए हैं, लेकिन WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle में उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है। वो अपनी WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस के ऊपर ड्रू मैकइंटायर भारी पड़े थे और रेंस क्ले-मोर किक का शिकार हुए थे।
रोमन रेंस इस महीने के अंत में भी एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। वो Payback 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट 'द फीन्ड' को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए दो साल पूरे होने वाले हैं। थ्योरी उनके खिलाफ अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन नहीं करते हैं, तो रोमन रेंस को यह रिकॉर्ड अपने नाम करने से कोई नहीं रोक पाएगा।
वैसे देखना दिलचस्प होगा कि WWE में रोमन रेंस को हराकर कौन सा सुपरस्टार उनसे इस चैंपियनशिप को लेने में कामयाब होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।