WWE में Roman Reigns ने एक बार फिर रचा इतिहास, बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 35 साल के Superstar को पछाड़ा

roman reigns record
रोमन रेंस ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) जबसे WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं, तभी से कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाते आए हैं। अब उन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है और उनका टाइटल रन 871 दिनों का हो चुका है।

आपको याद दिला दें कि मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर एक समय पर 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहे थे, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उनके रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। एक ट्वीट के जरिए इस बात पर गौर किया गया, जिसमें लिखा है कि:

"आज रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल टाइटल रन 871 दिनों पर पहुंच गया है और इस मामले में उन्होंने गुंथर के NXT टाइटल रन को पीछे छोड़ दिया है। रोमन अब पिछले 35 सालों में किसी एक टाइटल को अपने पास सबसे लंबे समय तक रखने वाले सुपरस्टार बन गए हैं।
Today, @WWERomanReigns's active reign as Universal Champion (2020-Present) reaches 871 days, surpassing @Gunther_AUT's NXT UK Title reign (2019-2021) for the longest single/consecutive championship reign in the entire @WWE Universe in the last 35+ years. #HeadOfTheTable

WWE में Roman Reigns और Gunther का मैच हो सकता है

WWE में इस समय Roman Reigns और गुंथर 2 सबसे डॉमिनेंट सुपरस्टार्स हैं। एक तरफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन हैं, वहीं गुंथर मौजूदा आईसी चैंपियन हैं और ये टाइटल पिछले 200 से भी अधिक दिनों से उनके पास है।

पूर्व WWE सुपरस्टार टॉमी ड्रीमर उन लोगों में से एक हैं जो रोमन और गुंथर को आमने-सामने आते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"गुंथर और रे मिस्टीरियो मैच अच्छा रहा, जिसमें गुंथर को काफी मजबूत दिखाया क्योंकि यहां हम रोमन रेंस की बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कंपनी को WrestleMania के लिए रोमन vs गुंथर मैच पर फोकस करना चाहिए। मेरे मन में सवाल है कि, 'गुंथर के अलावा उन्हें चुनौती कौन दे सकता है?' मैं उनके अलावा ऐसे किसी रेसलर को नहीं जानता जो ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दे सकता हो।"

youtube-cover

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर Roman Reigns का शानदार प्रदर्शन अभी भी जारी है। उन्होंने कई महान रेसलर्स को हराते हुए अपनी लिगेसी कायम की है। शायद गुंथर को भी इस बात से कोई हैरानी नहीं हुई होगी कि रेंस ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया है क्योंकि ट्राइबल चीफ इस समय अपने करियर के चरम पर है। साथ ही रोमन रेंस का टाइटल रन अभी रुकता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

देखना दिलचस्प होगा कि WWE रिंग में जब रोमन रेंस और गुंथर का सामना होता है तो आखिर किस सुपरस्टार की जीत होती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
2 comments