WWE में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की हो रही है। मौजूदा रिपोर्ट जो सामने आ रही है वो WWE और रोमन रेंस के फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस जून के अंत से सितंबर की शुरुआत तक WWE से ब्रेक ले सकते हैं। Roman Reigns@WWERomanReignsBorn with this blood. #WeTheOnes 🏽#WMBacklash305583770Born with this blood. #WeTheOnes ☝🏽#WMBacklash https://t.co/IiK6BeruweWOR के डेव मेल्टजर ने कहा, "रोमन रेंस को सभी शो से हटा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें सिर्फ Money in the Bank और SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ही शेड्यूल किया जा रहा है।"आपको बता दें कि रोमन रेंस 24 जून को होने वाले SmackDown के एपिसोड के बाद रोमन रेंस को जुलाई और अगस्त में किसी भी वीकली टेपिंग्स या फिर हाउस शो के लिए एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। Money in The Bank प्रीमियम लाइव इवेंट 2 जुलाई और SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट 30 जुलाई को होने वाला है। Roman Reigns@WWERomanReignsWorld Traveling Undisputed Champion #WWELondon #WWEParis#TheLastNeedleMover185512017World Traveling Undisputed Champion #WWELondon #WWEParis#TheLastNeedleMover https://t.co/eSlEUS5gv6इस रिपोर्ट से एक बात तो साफ नजर आ रही है कि SummerSlam सीजन के दौरान WWE टीवी से रोमन रेंस गायब रहेंगे। रोमन रेंस को इसके बाद 9 सितंबर को होने वाले SmackDown के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। WWE में रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप का क्या होगा?आपको बता दें कि WrestleMania 38 में रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। इसके बाद उन्होंने अभी तक अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की है। WrestleMania Backlash में भी वो सिक्स मैन नॉन टैग टीम मैच का हिस्सा थे। उनका अगला मुकाबला किसके खिलाफ होगा यह कहना अभी काफी ज्यादा मुश्किल है। अब देखना होगा कि WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर क्या फैसला लेती है। रोमन रेंस जितने समय तक नहीं रहेंगे चैंपियनशिप उनके पास रहेगी या नहीं यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा। फाइटिंग चैंपियन के बिना WWE के लिए बुकिंग करना काफी मुश्किल रहेगा। इसके अलावा WWE को रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में रेटिंग्स के मामले में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही फैंस भी हेड ऑफ द टेबल को काफी ज्यादा मिस करेंगे। हालांकि अभी तक WWE की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। हाल ही में रोमन रेंस ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और अब इस खबर ने सभी को चौंका दिया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।