WWE में Roman Reigns द्वारा 2022 में PLE में लड़े गए सभी मैच और उनके रिजल्ट्स, सिर्फ एक Superstar के खिलाफ मिली हार

WWE
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का प्रदर्शन साल 2022 में कैसा रहा?

Roman Reigns: WWE में साल 2022 में सभी प्रीमियम लाइव इवेंट (Premium Live Event) खत्म हो चुके हैं। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने लगातार तीसरे साल PLE में अपना दबदबा दिखाया। आपको बता दें कि यह लगातार तीसरा साल है, जब रोमन रेंस को किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में पिन नहीं किया है। यह एक बेहतरीन रिकॉर्ड है और उनकी इस स्ट्रीक को कौन खत्म करेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

रोमन रेंस का साल 2022 में भी प्रदर्शन काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और इस साल हुए 12 PLE में से ट्राइबल चीफ ने 8 इवेंट्स में हिस्सा लिया। इन 8 में 6 प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। दो इवेंट्स में वो मल्टी मैन मैचों का हिस्सा थे। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 8 मैचों में से सिर्फ एक बार रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा और वो हार उन्हें अपने ही पूर्व टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस के खिलाफ मिली।

इसके अलावा हेड ऑफ द टेबल को हराने में कोई भी कामयाब नहीं हुआ। फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर रोमन रेंस का प्रदर्शन इस साल हुए सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स में कैसा रहा और इस आर्टिकल में हम आपको रोमन रेंस के परफॉर्मेंस के बारे में ही बताने वाले हैं।

WWE में Roman Reigns द्वारा 2022 में प्रीमियम लाइव इवेंट में सभी मैच और उनके रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

1- Royal Rumble 2022: रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ DQ के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

2- Elimination Chamber 2022: सऊदी अरब में हुए इवेंट में रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को सबमिशन के जरिए हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

3- WrestleMania 38: रोमन रेंस ने नाईट 2 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप vs यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया। इसी के साथ वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

4- WrestleMania Backlash: रोमन रेंस और द उसोज़ ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) और ड्रू मैकइंटायर को हराया।

5- SummerSlam: रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया और अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।

6- WWE Clash at the Castle: रोमन रेंस ने कार्डिफ में हुए इवेंट में ड्रू मैकइंटायर को हराते हुए अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

7- Crown Jewel: रोमन रेंस ने लोगन पॉल को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराते हुए टाइटल को एक बार फिर रिटेन किया।

8- Survivor Series WarGames: द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ और द उसोज़) ने मेंस वॉरगेम्स मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, रिज हॉलैंड और बुच), ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस को शिकस्त दी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now