WWE के मौजूदा चैंपियन ने John Cena को दी चेतावनी, फैन के सामने की दिग्गज की बेइज्जती

WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर फेमस सुपरस्टार ने कही बड़ी बात
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर फेमस सुपरस्टार ने कही बड़ी बात

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी (Theory) ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) पर निशाना साधा। दरअसल, कल जॉन सीना का जन्मदिन था और कई सारे फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। थ्योरी ने भी सीना को बधाई दी और यहां उन्होंने WWE दिग्गज की बेइज्जती करने की कोशिश की। उन्होंने यहां सीना के छोटी उम्र के फैन पर भड़ास निकाली।

WWE यूएस चैंपियन थ्योरी ने जॉन सीना को किया टारगेट

WWE के लाइव इवेंट्स में मैच देखने को मिलते हैं। ऑस्टिन थ्योरी का एक लाइव इवेंट में फिन बैलर से मैच हुआ था। मैच के बाद थ्योरी सेलिब्रेट करते हुए रिंगसाइड पर गए। जॉन सीना के कपड़ों में एक छोटा बच्चा बैठा हुआ था। थ्योरी ने अपने टाइटल को ऊपर किया और बाद में बच्चे से कहा कि वो जॉन सीना से बेहतर हैं।

पूर्व NXT सुपरस्टार ने ट्विटर पर इसकी वीडियो पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में सीना को जन्मदिन के बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि वो WWE दिग्गज से बेहतर चैंपियन हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"जॉन सीना को जन्मदिन की बधाई। मुझे माफ करना लेकिन मैं आपसे बेहतर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हूँ।"

थ्योरी Raw में हील के तौर पर नजर आते हैं और उन्होंने लाइव इवेंट में भी अपने कैरेक्टर को बरकार रखा। फैंस भी उनके इस पोस्ट से काफी खुश नजर आए और सभी ने सीना के खिलाफ उनके मैच की मांग की। थ्योरी ने सीना के खिलाफ मैच टीज़ कर दिया है और फैंस भी यह मुकाबला देखना चाहते हैं।

भविष्य में अगर सीना उपलब्ध होते हैं तो फिर यह मुकाबला संभव होगा। कई खबरों के अनुसार विंस मैकमैहन मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को WWE का अगला जॉन सीना बनाना चाहते हैं। इसी कारण उन्हें लगातार अच्छी तरह बुकिंग मिल रही है और मैकमैहन खुद पूर्व Evolve चैंपियन के साथ नजर आ रहे हैं।

ऑस्टिन थ्योरी ने कई इंटरव्यू में बताया है कि जॉन सीना ने उन्हें रेसलर बनने के लिए प्रेरित किया है और असल जीवन में वो सीना के बड़े प्रशंसक रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें दिग्गज के खिलाफ भविष्य में मैच मिलता है तो यह बड़ी चीज़ होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links