WWE अपनी पुरानी गलतियों से सीखती है, और इसी वजह से वो रुसेव को फिर से उतना ही खतरनाक बनाने में लगी हुई है जितना पहले कभी वो हुआ करते थे। आजकल रुसेव यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन हैं, और कहा जा रहा है की उनके पास ये टाइटल काफी दिनों तक रहेगा। अगले हफ्ते की रॉ में भी रुसेव का एक बड़ा मैच सैट कर दिया गया है। रुसेव अपना यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल अगले हफ्ते जैक रायडर के खिलाफ बचाएंगे। वैसे अभी तक इन दोनों के बीच कोई बड़ी दुश्मनी नहीं हुई है, पर WWE ने इस बड़े मैच की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ टाइटस ओ नील की लड़ाई भी रुसेव से जारी रहेगी, लेकिन इस बार टाइटस का क्या रोल होगा इसका पता नहीं चला है। टाइटस अभी तक तो रुसेव के सामने कमज़ोर ही दिखे हैं। कुछ वैबसाइट रिपोर्ट कर रही हैं की रुसेव काफी दिनों तक यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रहेंगे, शायद वो आने वाली रैसलमेनिया तक भी चैम्पियन रह सकते हैं।