रॉयल रंबल में हुई एक घटना बताती है कि, रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और रोमन रेंस का आमना- सामना होगा। अब Ringsidenews.com ने इस मुकाबले के संभावित कारणों को भी बता दिया है। इस साइट के अनुसार यह मैच किसी और के नहीं, बल्कि विंस मैकमैहन के कहने पर हो रहा है।
कहा जा रहा है कि ये वह मैच है जिसे विंस करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, और हो सकता है की उन्हें ऐसा करने का मौका दोबारा फिर ना मिले।
हर गुजरते साल के साथ अंडरटेकर के भविष्य यानि आगे होने वाले मैचों की संख्या कम होती जा रही है, और अफवाहें यह भी हैं कि इस फ़ीनाम को जल्दी से जल्दी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने की जरूरत है। इससे पहले की बहुत देर हो जाये। साल 2017 के लिए रोमन रेंस को रैसलमेनिया 33 में टेकर का प्रतिद्वंदी रैसलर चुनने के फैसला इसलिए भी हो सकता है क्योंकि ये अंडरटेकर का अंतिम रैसलमेनिया हो सकता है।
सबसे बड़ी अफवाह यही थी कि मेनिया में अंडरटेकर का मुकाबला जॉन सीना से होने जा रहा है।जो निर्विरोध रूप से WWE की टेबल पर रखा हुआ सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मैच होता। समय बीतने के साथ ही खबर आयी की किन्ही कारणों से विंस मैकमैहन के मन में इस मैच को लेकर कड़वाहट आ गयी है, और फिर एकाएक टेकर के कई विरोधी रैसलरों ने चर्चाओं में अपनी जगह बना ली। एजे स्टाइल से लेकर गोल्डबर्ग तक सभी इस राह पर थे।
रोमन रेंस एक और ऐसा नाम था जिसका जिक्र किया गया और जब रॉयल रंबल में इस बिग डॉग ने फ़ीनाम को एलिमिनेट कर दिया, WWE का प्लान साफ तौर पर समझ में आ गया।
रैसलमेनिया के इतिहास में जितना अंडरटेकर ने मेनिया के मैच लड़े हैं, उतना किसी और रैसलर ने नहीं लड़े। एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता। लेकिन समय किसी के लिए नहीं रुकता और डैडमैन के पास इस इंडस्ट्री में अब गिनती के ही दिन बचे हैं। इस शो में फैंस टेकर और सीना के बीच मैच के लिए शोर मचा रहे हैं, लेकिन एक बार फिर ऐसा दिखाई देता है कि कुछ हद तक फैंस निराश होने जा रहे हैं।
चाहे दर्शकों का एक बड़ा भाग इसे पसंद करें या न करें लेकिन रोमन रेंस को इस समय इस कंपनी का भविष्य और वर्तमान दोनों ही माना जा रहा है। कम से कम टेकर के साथ उनके मेनिया मैच का तो यही मतलब निकलता है।
WWE के पास अंडरटेकर और रेंस के रैसलमेनिया 33 में मुकाबले की एक अच्छी स्टोरी बनाने के लिए 2 महीने का समय है। जबकि अब यह मैच होना बिल्कुल तय लगता है, एक बड़ा सवाल अब भी यह बचा हुआ है कि, क्या इस प्रक्रिया में रोमन रेंस हील टर्न लेंगे। वास्तव में उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि उस मैच में कुछ भी हो, उन्हें विलेन ही माना जाएगा।
Edited by Staff Editor