WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले कई सालों से फेस सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। उनके इस शानदार सफर की शुरुआत 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से हुई थी, जहां रेंस ने द शील्ड के मेंबर के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। समय बीतने के साथ धीरे-धीरे उन्हें बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाने लगा।2015 तक वो कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और अभी भी बने हुए हैं। फर्क इतना है कि उस समय वो सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार थे, लेकिन अब सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं। इस लंबे सफर में उन्होंने द अंडरटेकर (The Undertaker) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को हराने का गौरव भी हासिल किया है।कई बार WWE आउरऔर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के अलावा भी रेंस ने अपने करियर में कई बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी उपलब्धियों के बारे में आपको बताएंगे, जो रोमन रेंस ने साल 2021 में हासिल की हैं।400 से अधिक दिन तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे हैंAvinash Pathak@avipathak89WWE Payback 2020 Results: Heel Roman Reigns Wins Universal Title Without The Vest dlvr.it/Rfg36l9:07 AM · Aug 31, 20203WWE Payback 2020 Results: Heel Roman Reigns Wins Universal Title Without The Vest dlvr.it/Rfg36l https://t.co/PIULINpXVaरोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी की थी और उससे एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। उनका वो चैंपियनशिप सफर अभी भी जारी है और एक हील चैंपियन के तौर पर रेंस के प्रदर्शन की बड़े-बड़े दिग्गजों ने भी तारीफ की है।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseRoman Reigns has now held the Universal Championship for 400 days.The Tribal Chief is evidently having the best run of his career so far.6:42 AM · Oct 4, 20211183151Roman Reigns has now held the Universal Championship for 400 days.The Tribal Chief is evidently having the best run of his career so far. https://t.co/urDb4dhc6bउनका चैंपियनशिप सफर अब 400 दिन के आंकड़े को पार कर चुका है। सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहने के मामले में वो जॉन सीना और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ चुके हैं। WWE के मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के नाम है, जो 504 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे। खैर अब ये तो समय ही बता पाएगा कि रेंस अभी कितने समय तक चैंपियन बने रहेंगे और कितने रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाले हैं।