WWE में रोमन रेंस को 2021 में कोई भी सुपरस्टार पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया WWE में रोमन रेंस ने किन सुपरस्टार्स के खिलाफ 2021 में सिंगल्स मैच लड़ा और इन मैचों का क्या नतीजा रहा?#) WWE Royal Rumble 2021 में हुए लास्ट मैन स्टैडिंग मुकाबले में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। #) WWE Elimination Chamber 2021 में रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को टेक्निकल सबमिशन के जरिए हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। #) WWE Fastlane 2021 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को पिनफॉल के जरिए हराया था। #) WWE SmackDown (30 अप्रैल 2021) के एपिसोड में रोमन रेंस ने सबमिशन के जरिए डेनियल ब्रायन को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। #) WWE WrestleMania Backlash में सिजेरो के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया। #) WWE SmackDown (18 जून 2021) में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए Hell in a Cell मैच में रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को हराया था। #) WWE Money in the Bank 2021 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐज को रोमन रेंस ने शिकस्त दी थी। #) WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराते हुए सफलतापूर्वक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। WWE@WWEAND STILL.#Summerslam #TeamRoman @WWERomanReigns @HeymanHustle9:34 AM · Aug 22, 2021113011937AND STILL.#Summerslam #TeamRoman @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/eh2hJL9iHp#) WWE SmackDown (3 सितंबर 2021) में सबमिशन के जरिए रोमन रेंस ने फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था। #) WWE SmackDown (24 सितंबर 2021) में हुए सिंगल्स मैच में मोंटेज फोर्ड को रोमन रेंस ने हराया था। #) WWE Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डीमन बैलर को हराया था। #) WWE Tribute to the Troops में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को शिकस्त दी थी। #) WWE Crown Jewel 2021 में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। WWE@WWE#TheBloodline drops The Beast!#WWECrownJewel @WWEUsos @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle1:28 AM · Oct 22, 20213822582#TheBloodline drops The Beast!#WWECrownJewel @WWEUsos @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/xMhz5VjF1p#) WWE SmackDown (12 नवंबर 2021) में किंग वुड्स ने DQ के जरिए रोमन रेंस को हराया था। #) WWE Survivor Series 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में WWE चैंपियन बिग ई को शिकस्त दी थी। #) WWE SmackDown (3 दिसंबर 2021) में रोमन रेंस ने सैमी जेन को 18 सैकेंड में हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था।नोट: इसमें WWE WrestleMania 37 में हुआ मैच शामिल नहीं है, क्योंकि उस पीपीवी में रोमन रेंस ने ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा था।)