WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस बार बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस ने कहा कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में उनका लेवल अब अन्य लोगों से बहुत ऊपर हो गया। पिछले एक साल से रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्होंने अभी तक जबरदस्त काम किया। रेंस का नया कैरेक्टर सभी को पसंद आ रहा है। रेंस ने इस बार ट्विटर के जरिए बताया कि उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है। Different than anyone before. Levels above anyone else or anything in this industry. #AcknowledgeMe pic.twitter.com/6mUDHkaiyX— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 8, 2021WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को हरायापिछले साल SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी की थी और इसके बाद उन्होंने हील टर्न लिया था। वापसी के एक हफ्ते बाद ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की। पॉल हेमन भी इसके बाद रेंस के साथ आ गए। तब से लेकर अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप उनके पास है। रेंस को इस समय हराना किसी के लिए काफी मुश्किल होगा। SmackDown में रोमन रेंस ने पूरी तरह अपनी बादशाहत जारी रखी है। उनकी वापसी के बाद से व्यूअरशिप को भी काफी फायदा हुआ। कई दिग्गज कह चुके हैं कि वो अब रेड ब्रांड नहीं देखते हैं क्योंकि ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस का जलवा रहता है। मौजूदा रोस्टर के रोमन रेंस सबसे बड़े हील है। रेंस का ये टाइटल रन उनके करियर का सबसे शानदार पल है। रेंस ने अभी तक कई दिग्गजों को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। जे उसो, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, रे मिस्टीरियो और ऐज जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। इस साल SummerSlam में रोमन रेंस की बहुत बड़ी परीक्षा होगी। रेंस का मुकाबला जॉन सीना के साथ होगा और ये WWE इतिहास का सबसे बड़ा रीमैच भी होगा। जॉन सीना ने इस बार रेंस को काफी तगड़ी चुनौती दी है। 17वीं बार जॉन सीना अब चैंपियन बन सकते हैंं। ये बात वो कई बार कह चुके हैं। सीना और रेंस के बीच मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था लेकिन इसमें अब बड़ा बदलाव हो सकता है। फिन बैलर की एंट्री इस मैच में हो सकती है। आने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस बात का ऐलान हो सकता है। अगर बैलर की एंट्री होगी तो फिर फैंस को ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।