WWE ने ब्रैंड स्पिलट के साथ इस बात की घोषणा तो नहीं की थी की अब रॉ और स्मैकडाउन में अलग-अलग चैंपियनशिप बैल्ट्स होंगी, पर ब्रैंड स्पिलट की अगली रॉ में WWE ने बताया की रॉ में एक नई बैल्ट होगी। और इस बैल्ट का नाम WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप होगा। इस बैल्ट का पहला विजेता बनने के लिए समरस्लैम में फिन बैलर और सैथ रॉलिन्स लड़ेंगे। और वहीं WWE चैंपियनशिप बैल्ट अभी स्मैकडाउन में डीन एम्ब्रोज़ के पास है। इंटरनेट पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें नई यूनिवर्सल बैल्ट को दिखाया जा रहा है। इस फोटो में स्मैकडाउन और रॉ दोनों की बैल्ट को शेयर किया गया है। ये फोटो कितनी सच हैं ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा, लेकिन कहा जा सकता है की लाल बैल्ट रॉ और नीली बैल्ट स्मैकडाउन के लिए बताई जा रही है। समरस्लैम में इस बैल्ट को पहली बार देखा जाएगा, मतलब हमें तब तक इस बात का वेट करना होगा की WWE ने बैल्ट के बस रंग बदले हैं या किसी अन्य आकार की बैल्ट यहाँ लाई जा रही है। खैर जो भी हो पर ये फोटोज़ अभी तो काफी लॉजिकल लग रही हैं।