WWE: WWE यूनिवर्स समेत पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है। Revolution Pro Wrestling UK नाम के प्रमोशन ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि ब्रिटिश रेसलर कर्टिस चैपमैन (Kurtis Chapman) केवल 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चले हैं।
चैपमैन ब्रिटिश रेसलिंग सर्किट के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक रहे, लेकिन अब Revolution Pro Wrestling ने एक भावुक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि:
"Revolution Pro Wrestling की पूरी टीम कर्टिस चैपमैन के निधन से शोक में डूब गई है। हमने कर्टिस को एक फैन से प्रोफेशनल रेसलर बनते देखा है, जिन्हें इस खेल से बहुत लगाव था। वो सबसे बेहतरीन टेक्निकल रेसलर्स में से एक रहे और उनका किरदार भी बहुत आकर्षक होता था। वो हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे।"
चैपमैन ने 2014 में Revolution Pro Wrestling प्रमोशन के लिए डेब्यू किया था और इसी कंपनी में क्रूज़रवेट टाइटल जीतकर साबित किया था कि वो यूनाइटेड किंग्डम में सबसे उभरते हुए रेसलर्स में से एक हैं। उन्हें मैड कर्ट के नाम से जाना जाता था और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।
वहीं मौजूदा WWE सुपरस्टार जेडी मैकडॉना ने भी चैपमैन के निधन पर प्रतिक्रिया देकर शोक जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की और चैपमैन की आत्मा को शांति मिलने की कामना की है।
WWE समेत प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने 2023 में कई दिग्गजों को खोया है
कर्टिस चैपमैन का केवल 26 साल की उम्र में निधन हो जाना दुखद है, लेकिन फैंस के लिए 2023 शुरुआत से ही बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। इस साल चैपमैन के अलावा भी कई नामी रेसलर्स इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे, जिनमें से एक नाम ब्रे वायट का भी रहा जिनका अगस्त महीने में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
इसके अलावा बिली ग्राहम, टैरी फंक और द आयरन शेख भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। अभी प्रो रेसलिंग जगत पूर्व WWE चैंपियन वायट की मौत की खबर से उबरा भी नहीं था कि अब चैपमैन के निधन की खबर ने सबको झकझोर दिया है।
चैपमैन के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने अधिकांश समय Revolution Pro Wrestling में ही काम किया। उनके सबसे यादगार मुकाबलों में से एक मिनोरु सुजुकी के खिलाफ आया और इस युवा ब्रिटिश रेसलर के टैलेंट ने जापानी लैजेंड को भी काफी प्रभावित किया था।