कीथ ली (Keith Lee) ने इस हफ्ते AEW Dynamite के एपिसोड के दौरान धमाकेदार डेब्यू किया था और अब WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने कीथ ली के डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, डेमियन प्रीस्ट और कीथ ली NXT और मेन रोस्टर में लॉकर रूम शेयर किया करते थे। इसके बाद कीथ ली को साल 2021 में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।कीथ ली का इस हफ्ते AEW Dynamite में डेब्यू के बाद ईशा कैसिडी से सामना हुआ। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में कीथ ली, कैसिडी को हराकर AEW Revolution में होने वाले लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।Damian Priest@ArcherOfInfamyMy friends are cool!8:10 AM · Feb 10, 20224777231My friends are cool!ऐसा लग रहा है कि डेमियन प्रीस्ट, कीथ ली के AEW में डेब्यू से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं और अब प्रीस्ट ने ट्वीट करते हुए अपने दोस्त कीथ ली की तारीफ की है। बता दें, डेमियन प्रीस्ट ने कीथ ली के AEW में डेब्यू के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके दोस्त काफी कूल हैं। डेमियन प्रीस्ट वर्तमान समय में WWE Raw का हिस्सा हैं और उन्हें यूएस चैंपियन बने हुए 170 से ज्यादा दिन हो गए हैं।WWE NXT में AEW सुपरस्टार कीथ ली और डेमियन प्रीस्ट के बीच मैच देखने को मिल चुका हैहालांकि, डेमियन प्रीस्ट और कीथ ली एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन रिंग में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में भी काम कर चुके हैं। NXT का हिस्सा रहते हुए ये दोनों सुपरस्टार्स साल 2019 और साल 2020 में एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था।इस मैच में कीथ ली ने डेमियन प्रीस्ट को डबल स्पिरिट बॉम्ब के जरिए हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। वहीं, साल 2019 में हुए मैच में डेमियन प्रीस्ट, कीथ ली को रेकनिंग देकर हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मेन रोस्टर में कभी मैच नहीं हो पाया था। चूंकि, वर्तमान समय में ये दोनों सुपरस्टार्स अलग-अलग रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं इसलिए आने वाले लंबे समय तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शायद ही मैच देखने को मिलेगा।