स्मैकडाउन लाइव में इस समय यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें अबतक 3 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं और चौथा सुपरस्टार भी इस हफ्ते मिल जाएगा। हालांकि भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने पहले ही इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, उनका सामना अगले दौर में 4 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके न्यू डे मेंबर जेवियर वुड्स के खिलाफ होगा। महल ने अगले दौर में जगह जहां टाय डिलिंजर को हराकर बनाई, तो जेवियर वुड्स ने एडन इंग्लिश को हराकर यह स्थान हासिल किया। अब इन दोनों के बीच मैच जल्द ही देखने को मिल सकता है। जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स पहले से ही इस बात का दावा कर रहे हैं कि वो ही नए यूएस चैंपियन बनेंगे और WWE चैंपियनशिप की तरह इस टाइटल का भी मान को बढ़ाएंगे। इस बड़े सेमीफाइनल से पहले सिंह ब्रदर्स को पूरा विश्वास है कि जिंदर महल जेवियर वुड्स को हराने में कामयाब हो जाएंगे और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो दिखा रहे हैं कि वुड्स को हराने के बाद वो किस तरह से अपनी जीत को सेलिब्रेट करने वाले हैं। सिंह ब्रदर्स भारत के मशहूर पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी का एक फेमल गाना तुनक तुनक तुन ता रा रा पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। HEY, NEW DAY! This is EXACTLY how we’ll celebrate w/ JinderMahal after he defeats @XavierWoodsPhD & goes on to become the NEXT @WWE United States Champion! ??@WWEBigE@TrueKofi@dalermehndi#TunakChallenge#SDLivepic.twitter.com/JSGSGActLB — Singh Brothers (@SinghBrosWWE) January 7, 2018 आपको बता दें कि क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में डॉल्फ जिगलर ने यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था, लेकिन उसके बाद हुई स्मैकडाउन लाइव में वो अपने टाइटल को रिंग में ही छोड़कर चले गए थे। इसके बाद डेनियल ब्रायन ने यूएस चैपियन टूर्नामेंट का एलान किया था। अब तक जिंदर महल, जेवियर वुड्स और बॉबी रूड सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं।