WWE ने Backlash 2023 के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, 3 फेमस Superstars मचाएंगे बवाल?

austin theory match announced backlash 2023
Backlash 2023 के लिए हुआ धमाकेदार मैच का ऐलान

WWE: WWE Backlash 2023 धीरे-धीरे पास आता जा रहा है, जिसके मैच कार्ड में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ट्रिपल थ्रेट यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया है, जिसमें ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) के रूप में 2 ताकतवर और खतरनाक कंटेंडर्स के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन करना होगा।

WrestleMania 39 के बाद बॉबी लैश्ले की दुश्मनी ब्रॉन्सन रीड से शुरू हुई थी। उनका Raw में करीब 2 हफ्तों पहले मैच डबल-काउंट आउट के रूप में समाप्त हुआ वहीं उससे अगले हफ्ते रेड ब्रांड में लैश्ले ने नॉन-टाइटल मैच में थ्योरी को मात दी। उस मैच में ब्रॉन्सन रीड के इंटरफेरेंस के साथ ही ये तय हो चला था कि फैंस को अब धमाकेदार ट्रिपल थ्रेट यूएस टाइटल फिउड देखने को मिलने वाली है।

🚨 It’ll be a Triple Threat Match for @_Theory1's #USChampionship as he defends against @fightbobby and @BRONSONISHERE at #WWEBacklash in Puerto Rico! 🇺🇸 https://t.co/ySMHXcsZUk

आपको याद दिला दें कि Backlash 2023 से पूर्व WWE ड्राफ्ट भी होना है, जिसका इस मैच पर तो नहीं लेकिन यूएस टाइटल पर जरूर असर पड़ सकता है। थ्योरी के साथ यूएस टाइटल इस समय Raw रोस्टर का हिस्सा है और देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार ड्राफ्ट में उन्हें ब्लू ब्रांड में भेजा जाएगा।

SmackDown में WWE Backlash 2023 के लिए हुई कई अन्य मैचों की घोषणा

इस हफ्ते SmackDown के दौरान केवल यूएस चैंपियनशिप ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई मैचों को Backlash 2023 के मैच कार्ड से जोड़ा गया है। ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में बैकस्टेज ज़ेलिना वेगा ने एडम पीयर्स से रिया रिप्ली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की मांग की थी, जिसे कुछ देर बाद ऑफिशियल कर दिया गया।

ज़ेलिना इस समय LWO की मैनेजर की भूमिका भी अदा कर रही हैं, जिसकी दुश्मनी द जजमेंट डे से चल रही हैं। WrestleMania 39 के बाद सैथ रॉलिंस को कोई स्टोरीलाइन नहीं दी गई थी, लेकिन अब उन्हें एक सरप्राइज़ अपोनेंट मिला है। Backlash 2023 में उन्हें 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियाई जायंट, ओमोस की चुनौती से पार पाना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment