28 साल के WWE Superstar को लगी चोट के कारण मौजूदा चैंपियंस को छोड़नी पड़ी अपनी चैंपियनशिप, अब Night of Champions के बाद मिलेगा नया चैंपियन

womens tag team championship belts
फैटल-4-वे टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया

WWE: WWE में इन दिनों नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। मगर अब उस प्रीमियम लाइव इवेंट से अगले रॉ (Raw) एपिसोड के लिए भी एक चैंपियनशिप मैच की घोषणा की गई है। उस Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल-4-वे मैच होगा।

BREAKING: The WWE Women's Tag Team Titles have been vacated. New champions will be crowned on the May 29th episode of #WWERaw. https://t.co/Hzrczwmeit

SmackDown में इस हफ्ते बताया गया कि लिव मॉर्गन को चोट के कारण काफी समय तक इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहना पड़ेगा, जिसके कारण उन्हें और राकेल रॉड्रिगेज़ को टाइटल्स छोड़ने पड़े हैं। वहीं अब Night of Champions 2023 से अगले Raw एपिसोड में रोंडा राउज़ी-शायना बैज़लर, बेली-इयो स्काई और सोन्या डेविल-चेल्सी ग्रीन की टीम आमने-सामने होंगी।

इस मैच में एक चौथी टीम भी है, लेकिन मॉर्गन के बाहर होने के कारण रॉड्रिगेज़ के पास अभी कोई पार्टनर नहीं है। अभी इस मैच को होने में एक हफ्ते से भी ज्यादा समय बाकी है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किस सुपरस्टार को रॉड्रिगेज़ का मिस्ट्री पार्टनर बनाया जाता है।

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को पहले भी वैकेट किया जा चुका है

ये पहला मौका नहीं है जब WWE विमेंस टैग टीम डिवीजन के पास कोई चैंपियन नहीं है। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 38 में साशा बैंक्स और नेओमी की टीम नई चैंपियन बनी थी, जिसके बाद उनका टाइटल रन करीब डेढ़ महीने तक चला। मगर ये दोनों रेसलर्स एक Raw एपिसोड में क्रिएटिव टीम के साथ बहस के कारण शो छोड़कर चली गई थीं।

I would’ve had Sasha banks and Naomi walkout before the pin fall take the titles off the table….now that’s a cliffhanger 🤷🏽‍♂️🤷🏽‍♂️🤷🏽‍♂️ #SashaBanks #Naomi #WWERaw #SmackDown https://t.co/bRvyrvG9qN

इस रवैये के कारण उनसे चैंपियनशिप बेल्ट्स को ले लिया गया था। उसके बाद एक टूर्नामेंट करवाया गया, जिसमें आलिया और राकेल रॉड्रिगेज़ नई चैंपियन बनी थीं। उस टाइटल रन के खत्म होने के बाद रॉड्रिगेज़ ने अप्रैल 2023 में लिव मॉर्गन के साथ मिलकर भी चैंपियनशिप बेल्ट्स पर कब्जा जमाया, लेकिन अब मॉर्गन की चोट के कारण उन्हें टाइटल छोड़ने पड़े हैं।

इस मैच में रोंडा राउज़ी और बेली जैसी दिग्गज रेसलर्स भी परफॉर्म कर रही होंगी। हालांकि अन्य टीमों को भी मजबूत दिखाया गया है, लेकिन द डैमेज कंट्रोल और राउज़ी-बैज़लर की जोड़ी को इस मैच में जीत की प्रबल दावेदारों में गिना जाना गलत नहीं होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment