#5 अमेरीकन बाइकर(मई 2000-दिसंबर 2001)
आठ महीने रेस्लिंग से बाहर रहने के बाद की वापसी मई 2000 को जजमेंट डे को हुई। हालांकि इस समय उनका पुराना रूप पूरी तरह खत्म हो गया था। अब अंडरटेकर एक अमेरीकन बाइकर थे। इसमें वो किसी भी बाइकर की तरह गॉगल, जींस पहनके बाइक पे रिंग के अंदर आते थे।
Edited by Staff Editor