#6 बिग एविल(जनवरी 2002-नवंबर 2003)
रॉ के एक एपिसोड में अंडरटेकर ने जिम रॉस पर ही हमला कर दिया, और ये सबके लिए काफी चौंकाने वाला पल था। इस लुक में अंडरटेकर का एक ही रूप लोगों ने देखा, उनकी हेयरस्टाइल भी काफी अलग थी। इस लुक में वो सबसे ज़्यादा आक्रामक थे। यहाँ उन्होने रॉब वैन डैम को हराकर हार्डकोर चैंपियनशिप जीती थी, और तब उनका ये रूप और भी फेमस हो गया था।
Edited by Staff Editor