2023 में WWE छोड़ने वाले दिग्गज ने अपने नाम में किया बड़ा बदलाव, लिया चौंकाने वाला फैसला

wwe alicia fox name change
दिग्गज ने अपने नाम में किया बड़ा बदलाव

WWE: WWE बहुत लंबे समय से दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन बना हुआ है और यहां काम करने वाले अधिकांश रेसलर्स को ऑन-स्क्रीन दिए जाने वाले नामों के अंडर परफॉर्म करना होता है। आमतौर पर असली नाम के बजाय इसी ऑन-स्क्रीन नाम से उन्हें पहचाना जाता है। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज रेसलर अलिसिया फॉक्स (Alicia Fox) ने अपना नाम बदल लिया है।

Ad

आपको बता दें कि फॉक्स का असली नाम विक्टोरिया क्रॉफोर्ड है और अब Muscle Memory को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया उन्हें अब विक्स क्रो के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने अपने असली नाम को छोटा रूप दे दिया है। आपको बता दें कि उनके नाम में एक और उपनाम जुड़ने वाला है क्योंकि वो बहुत जल्द माइकल फिट्ज़जेराल्ड से शादी करने वाली हैं।

फॉक्स ने WWE छोड़ने के बाद के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा:

"मेरे लिए खुद को बदलना काफी कठिन काम रहा। मेरी अंतरात्मा अच्छा महसूस नहीं कर रही थी क्योंकि मेरे दिमाग में यही बात चल रही थी कि मैंने आखिरी मैच कब लड़ा था? क्या मैंने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया था? ये सब बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं। मैंने WWE में अपने सफर को खत्म करने के बाद उम्मीद नहीं की थी कि मुझे उसके संबंध में कोई प्रतिक्रिया मिलेगी। इसलिए मैं इस समय बहुत प्रोत्साहित महसूस कर रही हूं।"

youtube-cover
Ad

Alicia Fox ने WWE में कब लड़ा था आखिरी मैच?

Ad

अलिसिया फॉक्स कई सालों से कंपनी में पार्ट-टाइम अपीयरेंस देती रही थीं। आपको याद दिला दें कि वो पूर्व डीवाज़ चैंपियन रही हैं, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि उन्होंने 2014 के बाद कभी विमेंस डिवीजन के टॉप टाइटल के लिए चैलेंज नहीं किया है।

उनके आखिरी मुकाबले की बात करें तो वो 2022 विमेंस Royal Rumble मैच रहा, जिसमें उन्होंने 21वें स्थान पर एंट्री ली, लेकिन कुछ देर बाद ही निकी बैला के हाथों एलिमिनेट हो गई थीं। वो अब इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रही हैं और रेसलिंग दिग्गज बुकर टी के प्रमोशन में बहुत जल्द ROW डायमंड्स चैंपियन प्रॉमिस ब्रैक्सटन को चैलेंज करती हुई दिखाई दे सकती हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications