WWE: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने पिछले साल WWE में वापसी की थी, जिसके बाद वो कंपनी के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। अब रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने बताया है कि रोड्स इस समय प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े बेबीफेस हैं।
जिम कॉर्नेट ने अपने Jim Cornette Experience पॉडकास्ट पर रोड्स के WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच और उन्हें Money in the Bank 2023 में फैंस द्वारा चीयर किए जाने पर चर्चा करते हुए कहा:
"कोडी रोड्स को लंदन में फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिला और वो इस समय इंडस्ट्री के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हैं। इससे पता चलता है कि परिस्थितियां कितनी जल्दी बदल सकती हैं। वो AEW में बेबीफेस थे, लेकिन क्राउड उन्हें बू कर रहा था और वो अब दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन के सबसे बड़े बेबीफेस रेसलर हैं। कोडी रोड्स वही रेसलर हैं, लेकिन उन्हें अलग तरह से पेश किया जा रहा है। ये इंडस्ट्री एक ही तरीके से काम करती है, लेकिन उन्हें नेगेटिव रिएक्शन शायद इसलिए मिल रहा था क्योंकि जिस तरह से उनकी मार्केटिंग की जा रही थी, उससे उलट तरीके से उन्हें सेल किया जा रहा था।"
Jim Cornette ने WWE Money in the Bank में Cody Rhodes vs Dominik Mysterio मैच की बुकिंग को परफेक्ट बताया
WWE Money in the Bank 2023 में कोडी रोड्स का सामना द जजमेंट डे के मेंबर, डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ और इन दोनों को क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। एक तरफ रोड्स को चीयर किया गया, लेकिन डॉमिनिक को क्राउड ने बू किया था।
जिम कॉर्नेट ने इस मैच की बुकिंग को अच्छा बताते हुए कहा:
"ये परफेक्ट बुकिंग रही क्योंकि कोडी कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं। डॉमिनिक एक मेन इवेंट सुपरस्टार नहीं हैं, लेकिन फैंस उन्हें एक शरारती तत्व होने के कारण बू कर रहे हैं। इसलिए रोड्स को इस इवेंट को धमाकेदार बनाने के लिए किसी मेन इवेंट सुपरस्टार से भिड़ने की जरूरत नहीं थी, इसलिए डॉमिनिक के साथ उनके मैच की बुकिंग अच्छा फैसला रहा।"
खैर अब Money in the Bank के बाद कोडी रोड्स की ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी को जारी रखा गया है। Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने उनपर अटैक कर दिया था और अब लगता है जैसे SummerSlam में उनका मैच बुक किया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।