WWE: WWE Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इस मैच में सैमी के होमक्राउड ने उन्हें बहुत जबरदस्त तरीके से चीयर किया, लेकिन अंत में उन्हें हार झेलनी पड़ी। अब रोमन को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की चुनौती से पार पाना होगा।अब The Jim Cornette Experience पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने उन फैंस का मज़ाक बनाया है जो सैमी ज़ेन की जीत की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा:"लोग अगर सैमी ज़ेन की जीत की उम्मीद कर रहे तो वो नहीं जानते कि ये इंडस्ट्री कैसे काम करती है। अगर स्थिति अलग होती तो शायद ज़ेन को चैंपियन बनाया जा सकता था। उन्होंने एक समय पर कोफी किंग्सटन को भी चैंपियन बनाया था, लेकिन जब आपके पास मॉडर्न एरा का सबसे बड़ा हील हो तो ऐसा नहीं किया जा सकता। एक ऐसा हील सुपरस्टार जो पिछले 3 सालों से चैंपियन बना हुआ है और अब कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में WrestleMania 39 की ओर आगे बढ़ रहे हैं।"WWE Elimination Chamber के फिनिश को लेकर जिम कॉर्नेट की प्रतिक्रियाउसी पॉडकास्ट पर जिम कॉर्नेट ने Elimination Chamber के मेन इवेंट की तारीफ करते हुए कहा:"अगर यही चीज़ कई सालों पहले हुई होती तो शायद मैच सवालों के घेरे में आ जाता क्योंकि रेफरी को नीचे गिरे काफी समय हो गया था, लेकिन एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट फिनिश के रूप में देखते हुए आजकल लोग ऐसी बातों को स्वीकारने लगे हैं। उन्होंने सभी चीज़ों को सब्र से देखा। उन्होंने रोमन रेंस को हार के लिए बुक ना करते हुए भी हर तरीके से सैमी ज़ेन को मजबूत दिखाने की कोशिश की। ये मैच अच्छा रहा, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले और फिनिश भी बहुत शानदार तरीके से हुआ।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What would you rate the Reigns-Zayn match?#WWE #WWEChamber67738What would you rate the Reigns-Zayn match?#WWE #WWEChamber https://t.co/bSoyZEW1Qrसैमी ज़ेन को अब भी WrestleMania 39 में एक धमाकेदार मैच मिल सकता है और देखना दिलचस्प होगा कि केविन ओवेंस उनके साथ आकर द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने को हामी भरते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।