WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का टाइटल दांव पर लगा था, जहां उन्हें दिग्गज रेसलर नटालिया (Natalya) के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करना था। रिप्ली अपने टाइटल डिफेंस में सफल रहीं, लेकिन अब नटालिया ने बड़ा दावा करते हुए खुद को दुनिया की बेस्ट रेसलर्स में से एक बताया है।Busted Open Radio पर 41 वर्षीय रेसलर नटालिया ने कई विषयों पर चर्चा की और बताया कि वो अभी भी टॉप रेसलर्स को कड़ी टक्कर दे सकती हैं और दुनिया की बेस्ट फीमेल रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने कहा:"मैं मैच से पहले सोच रही थी कि, 'हां मैं ये कर सकती हूं।' मैं सच कहूं तो Night of Champions के बाद मेरा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। Raw के मैच के लिए रिंग में आने से पहले मेरा आत्मविश्वास डगमगाया हुआ था, लेकिन रिंग छोड़ने के समय मुझे अहसास हुआ कि, 'मैं दुनिया की बेस्ट फीमेल रेसलर्स में से एक हूं और अब भी टॉप रेसलर्स को टक्कर दे सकती हूं।'"उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:"मैं ना केवल टॉप लेवल पर फाइट कर सकती हूं बल्कि मैंने सबकी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया था। उस मैच के शुरू होने से पहले मैं सोच रही थी कि रिया रिप्ली मुझे कम आंक रही हैं।"SiriusXM Busted Open@BustedOpenRadio"I am one of the best woman wrestlers on the planet."@NatbyNature holds nothing back about her confidence and abilities with @MickieJames @davidlagreca1 @THETOMMYDREAMER on #bustedopen247 FULL Interview:podcasts.apple.com/us/podcast/nat…22946"I am one of the best woman wrestlers on the planet."👀@NatbyNature holds nothing back about her confidence and abilities with @MickieJames @davidlagreca1 @THETOMMYDREAMER on #bustedopen247 FULL Interview:podcasts.apple.com/us/podcast/nat… https://t.co/Q1OMlPZGDNNatalya ने WWE यूनिवर्स को संदेश भेजानटालिया ने साल 2007 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन उसके बाद केवल 2 मौकों पर विमेंस रोस्टर के टॉप सिंगल्स टाइटल को जीत पाई हैं। वो पूर्व डीवाज़ और SmackDown विमेंस चैंपियन रही हैं और टमीना के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं।Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में बिल एप्टर के साथ चर्चा करते हुए कहा था कि:"मैं अपने इर्द-गिर्द हो रही सभी बातों पर ध्यान देती हूं। मैं अपने लिए किए गए सभी ट्वीट्स को देखती हूं, मैं पॉज़िटिव और नेगेटिव कमेंट्स को भी पढ़ती हूं। मगर फैंस हमेशा से मेरा साथ देते आए हैं, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं।"Nattie@NatbyNatureThank you Liverpool, Sheffield and Newcastle! Next stop, London #MITB102598Thank you Liverpool, Sheffield and Newcastle! Next stop, London 🇬🇧❤️#MITB https://t.co/JmcP7steUQWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।