'The Bloodline के सभी सदस्य टर्न ले लें'- WWE दिग्गज ने Roman Reigns के कैरेक्टर में बदलाव को लेकर दिया चौंंकाने वाला बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं। एक हील के रूप में वो हमेशा जीत के लिए चीटिंग करते हैं, हालांकि फिर भी फैंस उनका शानदार अंदाज में स्वागत करते हैं। पूर्व मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने अब रेंस के बेबीफेस टर्न को लेकर बयान दिया है।

एक छोटे से ब्रेक के बाद अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। SummerSlam 2020 में उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया था। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। करीब एक हफ्ते बाद रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीत ली थी। चैंपियन के रूप में 1000 दिन भी उन्हें हो गए है।

SmackDown में इस हफ्ते ट्रिपल एच ने उन्हें नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी। Sportskeeda Smack Talk पर बयान देते हुए डच मेंटल ने कहा,

द ब्लडलाइन के सभी सदस्य रोमन रेंस के ऊपर टर्न ले लें, कोडी रोड्स टाइटल जीत जाएं, फिर रेंस का बेबीफेस टर्न होना चाहिए। रोमन को देखना चाहिए कि उसके बाद उनका साथ देने के लिए कौन आएगा। द उसोज़ ये काम कर सकते हैं क्योंकि वो पूरा परिवार हैं। इस तरह की बुकिंग आप कर सकते हैं।

youtube-cover

WWE Night of Champions में Roman Reigns को मिला था धोखा

द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में अब बहुत मजा आ रहा है। WWE Night of Champions में जिमी उसो ने रोमन रेंस को दो सुपरकिक मारकर धोखा दिया था। इस हफ्ते रेंस ने अपनी बेइज्जती का बदला लिया। सोलो सिकोआ ने जिमी को समोअन स्पाइक मारकर सभी को चौंका दिया। अब देखना होगा कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या कुछ देखने को मिलेगा। सोलो सिकोआ के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी। उनके लिए कंपनी ने कुछ ना कुछ अलग प्लान जरूर बनाया होगा। वो फ्यूचर में रेंस के ऊपर भी टर्न ले सकते हैं। उनकी रेंस के साथ राइवलरी देखने को मिल सकती है। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज मिलेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now