Vince Russo: WWE में जॉन सीना (John Cena) की वापसी की खबर अब लगातार सामने आ रही है। अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में उनके आने की उम्मीद जताई जा रही है। Sportskeeda पर हाल ही में विंस रूसो (Vince Russo) और पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने सीना को लेकर अपनी बात रखी।कहा जा रहा है कि अगले साल WrestleMania में जॉन सीना का मैच होगा। कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है। लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी के साथ उनका मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना होगा कि वो वापसी करेंगे या नहीं।पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने जॉन सीना के मैच को लेकर दिया बयानजॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच संभावित मैच को लेकर विंस रूसो ने कहा,मुझे उम्मीद है कि ये मुकाबला नहीं होगा। सीना बॉक्स ऑफिस से सीधे बी-मूवी स्टार के साथ नहीं जाएंगे। ये फैंस के लिए नहीं बल्कि मैं थ्योरी के लिए कह रहा हूं। View this post on Instagram Instagram Postविंस मैकमैहन अगर होते तो शायद जॉन के साथ ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला जरूर करा देते। पिछले साल के अंत से उन्होंने ही थ्योरी को तगड़ा पुश देना शुरू कर दिया था। ट्रिपल एच क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। WWE Survivor Series WarGames में पिछले हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी ने बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। पहले ऐसा लगा था कि थ्योरी का पुश कंपनी ने खत्म कर दिया लेकिन अब चीजें बदल गई है।एक बार फिर कंपनी द्वारा उन्हें पुश दिया गया है। अब देखना होगा कि उनका यूएस चैंपियनशिप रन कैसा आगे रहेगा। वहीं जॉन सीना की वापसी को लेकर अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। सीना ने भी इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। रिपोर्ट्स में इस बारे में जरूर कहा गया है। इस लिहाज से उम्मीद जताई जा रही है कि वो वापसी करेंगे। आने वाले कुछ महीनों में इस बारे में खुलासा हो जाएगा। देखना होगा कि सीना वापसी करेंगे तो उनका मुकाबला किसके साथ होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।