WWE में 26 साल से काम कर रहे दिग्गज ने कंपनी को कहा अलविदा, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा 

WWE को दिग्गज के कंपनी छोड़ने से झटका लगा है
WWE को दिग्गज के कंपनी छोड़ने से झटका लगा है

WWE: WWE में बैकस्टेज मौजूद एक बड़े नाम के 26 साल बाद कंपनी छोड़ने की चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यह शख्स स्टीव रूबिन (Steve Rubin) हैं जो कि WWE में टीवी इवेंट रिलेशंस के सीनियर डायरेक्टर थे। बता दें, WWE ने पिछले कुछ हफ्तों में बैकस्टेज मौजूद कई लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

इनमें रॉब सैमबर्गर, सू एचिसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। देखा जाए तो WWE द्वारा ऑन-स्क्रीन टैलेंट्स को रिलीज किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है। हालांकि, बैकस्टेज मौजूद लोगों के रिलीज के बारे में अधिकतर फैंस को शायद ही पता चल पाता है। अब Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि WWE में बैकस्टेज मौजूद दिग्गज ने कंपनी को अलविदा कह दिया है।

अफवाहों की माने तो स्टीव रूबिन जिन्होंने करीब 26 सालों तक WWE में काम किया था, अब वो कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। रूबिन ना केवल टीवी इवेंट रिलेशंस के सीनियर डायरेक्टर थे बल्कि वो कंपनी के प्रोडक्शन टीम के मुख्य मेंबर्स में से एक हुआ करते थे। स्टीव ने WWE में अपने करियर की शुरूआत एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में की थी और वो अपने बेहतरीन काम के दम पर आगे चलकर एक्जीक्यूटिव बनने में कामयाब रहे थे।

WWE ने इस महीने सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक गेबल स्टीवसन को रिलीज कर दिया

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गेबल स्टीवसन के WWE जॉइन करने के बाद काफी हाइप क्रिएट हुआ था। ऐसा लग रहा था कि कंपनी गेबल को लेकर काफी गंभीर थी और वो उन्हें अगला कर्ट एंगल बनाना चाहती थी। हालांकि, स्टीवसन को दर्शकों से खास सपोर्ट नहीं मिला और विवादों में फंसने की वजह से फैंस उनके खिलाफ भी होने लगे थे।

यही नहीं, रिपोर्ट्स की माने तो गेबल स्टीवसन परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी परफॉर्मेंस में सुधार लाने में नाकाम रहे थे। इसके बाद WWE ने उन्हें आखिरकार 3 मई को रिलीज करने का फैसला किया। बता दें, गेबल को WWE टीवी पर केवल एक मैच लड़ने का मौका मिला था। यह मैच NXT Great American Bash 2023 में देखने को मिला था। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी बैरन कॉर्बिन थे और इस मैच का डबल काउंट आउट के जरिए अंत हुआ था।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications