WWE: WWE SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप में एक और धमाकेदार रॉ (Raw) एपिसोड देखने को मिला, जिसे ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत अन्य कई सुपरस्टार्स ने यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब कंपनी के पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि रेड ब्रांड में आखिरकार स्थिरता दिखाई दे रही है, जो पिछले 10 सालों में नहीं देखी गई थी।
रूसो अधिकतर कंपनी के काम करने के तरीके की आलोचना करते हुए नज़र आते हैं, लेकिन Legion of Raw पॉडकास्ट के हालिया एडिशन पर रूसो ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड की तारीफ करते हुए कहा:
"Raw में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया, लिव मॉर्गन और रिया को भी दिखाया गया। मुझे शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग समझ नहीं आई। पहले मैंने खुद से पूछा कि नाकामुरा को DQ क्यों किया गया क्योंकि उनका टॉमैसो चैम्पा के साथ कोई एंगल नहीं चल रहा। मगर जब नाकामुरा ने उनपर अटैक किया तो मुझे समझ आया। मैंने ऐसी अच्छी बुकिंग पिछले एक दशक के समय में नहीं देखी है। मैं नहीं जानता कि ये बदलाव किसने किए हैं, क्या मीटिंग हुई है, लेकिन एक बात जरूर है कि मुझे Raw में स्थिरता दिखाई दी, जो मैंने पिछले 10 सालों में नहीं देखी है।"
Vince Russo के अनुसार WWE Raw में बदलाव देखे गए
इतिहास गवाह रहा है कि विंस रूसो को प्रभावित करना आसान नहीं है क्योंकि वो WWE के काम करने के तरीके में खामियां निकालते रहते हैं। मगर Raw के हालिया एपिसोड से वो बहुत खुश दिखाई दिए और उन्हें कुछ अच्छे बदलाव भी दिखाई दिए हैं।
Legion of Raw पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर चर्चा करते हुए विंस रूसो ने कहा:
"इस हफ्ते वाकई में Raw में कुछ बदलाव देखने को मिले। मैं नहीं जानता कि इसे किसने बुक किया और इसके पीछे किसका हाथ है। मैं सच कहूं तो मुझे पिछले 5 सालों के अंदर किसी शो में इतनी निरंतरता दिखाई नहीं दी है। इस हफ्ते जिस तरह स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। यहां चीज़ें काफी बदल चुकी हैं।"