'इस तरह John Cena की वापसी करवाना बेकार है' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के अगले दुश्मन की बुकिंग पर उठाए सवाल

john cena last smackdown 2022
जॉन सीना की वापसी पर दिग्गज ने सवाल उठाए

John Cena: WWE के साल 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) की धमाकेदार वापसी होगी, जहां वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की टीम का सामना करेंगे।

Ad

अब कंपनी के पूर्व राइटर, विंस रुसो का मानना है कि इस हफ्ते SmackDown में जॉन का इन-रिंग रिटर्न करवाना एक खराब फैसला है। Sportskeeda Wrestling के Writing With Russo शो में विंस ने द चैम्प को केविन ओवेंस का टैग टीम पार्टनर बनाए जाने पर सवाल उठाए और कहा कि जॉन, ओवेंस को ज्यादा मजबूत नहीं दिखा पाएंगे।

उन्होंने कहा:

"जॉन सीना यहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से भी बड़ा काम कर सकते थे। मेरी नज़र में इस तरह जॉन की वापसी करवाना व्यर्थ है। उन्हें इस एंगल से बुक करना बेकार है और इससे किसी को कोई फायदा नहीं होगा। आपको इतने बड़े सुपरस्टार को किसी टैग टीम मैच के लिए वापस नहीं लाना चाहिए। मैं जानता हूं कि कंपनी ऑफिशियल्स इस समय रेटिंग्स को बेहतर करने के लिए कितने उतावले हैं।"

youtube-cover
Ad

WWE में केविन ओवेंस और जॉन सीना की टीम को बेकार क्यों मानते हैं विंस रूसो

साल 2003 में रिटायर होने के करीब 19 साल बाद WrestleMania 38 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपना इन-रिंग रिटर्न किया था। उस इवेंट में केविन ओवेंस को ऑस्टिन के खिलाफ हार मिली, लेकिन उनकी स्टार पावर में जबरदस्त इजाफा हुआ था।

Ad

स्टीव ऑस्टिन की तरह जॉन सीना को भी WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में जगह दी जाती है। मगर विंस रूसो का मानना है कि ओवेंस को स्पॉटलाइट में लाने के लिए उन्हें एक और दिग्गज के साथ क्यों जोड़ा जा रहा है।

विंस ने कहा:

"मुझे समझ नहीं आता कि इस मैच के जरिए केविन ओवेंस को मजबूत कैसे दिखाया जाएगा। मेरे लिए इस बुकिंग के बारे में बात करना भी कठिन हो रहा है। क्या स्टीव ऑस्टिन वो सुपरस्टार नहीं थे, जिनके जरिए ओवेंस को टॉप सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया गया था? क्या अगला नंबर हल्क होगन का होगा, जो ओवेंस को मजबूत दिखाएंगे? केविन के साथ इतने दिग्गजों को जोड़ा जा रहा है।"

जॉन सीना और केविन ओवेंस ने आखिरी बार Super ShowDown 2018 में WWE रिंग को शेयर किया था। उस इवेंट में जॉन ने बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस और ओवेंस की जोड़ी को मात दी थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications