The Rock: WWE हॉल ऑफ फेमर द रॉक (The Rock) ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करके सबको चौंका दिया था। इस वापसी के बाद ऐसे कयास लगने लगे हैं कि वह ही रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। यह खबरें भी आने लगी थी कि वह रोमन रेंस के इस ऐतिहासिक सफर को खत्म कर देंगे। एक रेसलिंग दिग्गज ने अब इस स्थिति पर और जानकारी देते हुए सबकुछ स्पष्ट कर दिया है।
विंस रूसो रेसलिंग को बेहद करीब से जानते हैं। वह हाल में Sportskeeda के शो Legion of Raw में नजर आए और उन्होंने इस कहानी को लेकर अपने विचार रखे। उनका मानना था कि रॉक किसी को आगे करने के लिए हार स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह रेसलिंग बिजनेस है और इसमें सबकुछ "मैं, मेरा और मेरे" बारे में ही होता है। रूसो ने एक तरह से रॉक को मतलबी बताया। उन्होंने कहा,
"द रॉक आखिरकार रोमन रेंस के लिए हार क्यों जाएंगे? क्या आपको लगता है कि रॉक को इस बात से फर्क पड़ता है कि कितने लोग रोमन रेंस से नाराज हो जाएंगे और उनके समर्थन में आ जाएंगे? यह रेसलिंग बिजनेस है और इसमें सबकुछ अपने बारे में ही होता है।"
WWE दिग्गज ने The Rock की सफलता को लेकर आशंका जताई है
विंस रूसो ने बताया कि द रॉक का वह चार्म अब खत्म हो गया है। उन्होंने यह विचार Sportskeeda के शो Legion of Raw शो में ही व्यक्त किए। विंस ने कहा कि वह द रॉक को रोमन का अगला विरोधी बनाए जाने का कारण समझते हैं लेकिन WWE को वह फायदा नहीं मिलेगा, जिसकी उन्हें उम्मीद है। इसके लिए उन्होंने एक ताजा स्थिति का भी हवाला दिया और उससे जुड़े हुए आंकड़ों को अपनी बात का आधार बनाया। उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि रेसलिंग के बाहर लोग इस बात को समझ पा रहे हैं और यहां पर मैं कैजुअल फैंस की बात कर रहा हूं। द रॉक का जो चार्म था वह अब कम हुआ है। अगर आपको मेरी बात पर यकीन ना हो, तो ब्लैक एडम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख लीजिए। इससे आपको सच्चाई का अंदाजा हो जाएगा।"