WWE वीडियो: जुलाई 2023 में SmackDown के 10 सबसे धमाकेदार मोमेंट्स जो फैंस को जरूर देखने चाहिए

smackdown july month best moments
जुलाई 2023 में SmackDown के सबसे धमाकेदार मोमेंट्स

SmackDown: WWE के लिए जुलाई महीने की शुरुआत मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के साथ हुई थी। जिसके बाद स्मैकडाउन (SmackDown) में समरस्लैम (SummerSlam) की स्टोरीलाइंस को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है।

रोमन रेंस से लेकर ऑस्टिन थ्योरी जैसे बड़े सुपरस्टार्स दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स का हिस्सा रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 2023 में जुलाई महीने में SmackDown के सबसे धमाकेदार मोमेंट्स के बारे में।

youtube-cover

WWE SmackDown के जुलाई 2023 में सबसे धमाकेदार मोमेंट्स:

-शॉट्ज़ी ने बड़ी स्क्रीन पर नज़र आकर बेली और मिस Money in the Bank इयो स्काई को धमकी देते हुए कहा कि वो किसी से डरती नहीं हैं। इसी समय उन्होंने ऑन-स्क्रीन अपने बाल काटकर सबको चौंका दिया था।

-एलए नाइट ने SmackDown के क्राउड के सामने Hit Row का जमकर मज़ाक बनाया, जिसे फैंस ने भी खूब इंजॉय किया।

-बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बैकस्टेज एकसाथ नज़र आए। लैश्ले इन दिनों सूट पहन कर एंट्री लेते हैं और इस बैकस्टेज सैगमेंट में उन्होंने मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को भी सूट भेंट करते हुए अपने साथ लाने का प्रयास किया।

youtube-cover

-शार्लेट फ्लेयर और इयो स्काई का सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें मिस Money in the Bank स्काई ने 14 बार की विमेंस चैंपियन का जीत पाना मुश्किल कर दिया था। इस मैच के लिए स्काई के प्रदर्शन की खूब तारीफ की गई।

-SmackDown में जे उसो ने रोमन रेंस की आंखों के सामने ग्रेसन वॉलर पर स्पीयर लगाने के बाद जीत दर्ज की। मैच के बाद जे उसो ने रोमन रेंस को भी स्पीयर लगाया, लेकिन सोलो सिकोआ ने समोअन स्पाइक लगाकर जे को धराशाई किया और अंत में रोमन ने भी अपने कज़िन ब्रदर पर स्पीयर लगाया।

youtube-cover

-डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली की मदद से बुच को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को रिटेन किया।

-ओस्का vs बियांका ब्लेयर WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में इयो स्काई ने कैश-इन करने का प्रयास किया, लेकिन ओस्का वहां से भाग निकलीं। इस सैगमेंट में बहुत जबरदस्त ब्रॉल देखा गया था।

-ऐज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में ग्रेसन वॉलर को हराने के बाद कहा कि वॉलर उनकी परीक्षा में पास हुए हैं।

youtube-cover

-WWE यूएस चैंपियनशिप इन्विटेशनल फैटल-4-वे मैच जीतकर रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार फाइनल में पहुंचे थे। वहीं फाइनल में मिस्टीरियो पैर में आई चोट के कारण फाइट जारी नहीं रख पाए इसलिए इस्को बार को विजेता घोषित किया गया। जीत के बाद इस्कोबार भावुक हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मिस्टीरियो को गले भी लगाया।

-ट्राइबल कोर्ट सैगमेंट में रोमन रेंस का ट्रायल हुआ, जहां उन्होंने जे उसो को अपनी माला पहनाई लेकिन अगले ही पल उन्हें लो-ब्लो लगाकर सबको चौंकाया। इस सैगमेंट में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने मिलकर जिमी उसो को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसके कारण जिमी को अस्पताल भी ले जाया गया।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now