30 सालों के रॉयल रम्बल इतिहास में फैंस को एक से बढ़कर एक जबरदस्त पल देखने को मिले हैं। कई बार फैंस विजेता के नाम और चौंकाने वाली एंट्रियों को देखकर हैरत में रहे हैं। इसके अलावा रॉयल रम्बल मैच की सबसे बड़ी खासियत एलिमिनेशन होती है। इतने सालों के इतिहास में बहुत सारे पल ऐसे रहे हैं, जिन्हें विवादित कहा जा सकता है। साल 2004 के रॉयल रम्बल मैच में गोल्डबर्ग 30वें नंबर पर आए। उन्होंने मैच में आते ही अपना आक्रामक मैच रूप दिखाना शुरु कर दिया। इस मैच से थोड़ी देर पहले ही गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर की बेइज्जती की थी। रम्बल मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने एंट्री करते हुए गोल्डबर्ग को F-5 दिया। ब्रॉक लैसनर की वजह से गोल्डबर्ग को मैच में एलिमिनेट होना पड़ा। 2016 के रॉयल रम्बल मैच में ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की। उन्होंने मैच में आते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन, ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को एलिमिनेट किया। मैच के दौरान 27वें नंबर पर ब्रे वायट आए और उसके बाद स्ट्रोमैन, हार्पर और रोवन ने रिंग में आकर लैसनर पर अटैक कर दिया और वायट फैमिली ने मिलकर लैसनर को मैच से बाहर किया। 2011 के 40 मैन रॉयल रम्बल मैच में WWE चैंपियन द मिज़ ने जॉन सीना को धोखे से एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद सीना का सामना रैसलमेनिया के मेन इवेंट में द मिज़ के साथ हुआ था। 2002 के रम्बल मैच में मेवन ने किक मारकर अंडरटेकर को मैच से एलिमिनेट कर दिया था। गुस्से में टेकर फिर से रिंग में चढ़े और मेवन को मैच से एलिमिनेट किया। उसके बाद उन्होंने मेवन को एरीना के अंदर ले जाकर बुरी तरह से मारा।